कमल हासन के ट्वीट से तमिलनाडु में उबाल !

    कमल हासन के ट्वीट से तमिलनाडु में उबाल !

    ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की चीफ जे. जयललिता का सोमवार रात निधन हो गया था। ‘अम्मा’ के नाम से मशहूर जयललिता के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया। राजनैतिक हस्तियों के साथ फ़िल्मी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी हैं। इस बीच दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता कमल हासन ने भी उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद कुछ लोग उनसे बहुत नाराज हो गए और उनके विरोध में बोलने लगे।

    कमल हासन ने अपने ट्वीट में लिखा है "जबसे पूर्व मुख्यमंत्री के निधन की खबर आई है, मैं बहुत दुखी हूं और हर तरफ दुख की लहर है।" यहां तक तो ठीक था, लेकिन शायद भावनाओं में बहकर या किसी खास इरादे से, हासन ने आगे लिखा है कि "उन लोगों के साथ मेरी गहरी संवेदना है, जो जयललिता पर निर्भर थे।"  इसके बाद जयललिता के चाहने वालों ने ट्विटर पर जमकर कमल हासन के ख़िलाफ़ अपना गुस्सा निकाला।

    हासन की ट्वीट से अम्मा के चाहने वालों को काफी तकलीफ पहुंची है और उनके चाहने वालों में काफी गुस्सा है। गौरतलब है कि जयललिता और हासन के बीच बहुत अच्छे संबंध नहीं थे। 2013 में कमल हासन ने अपनी फिल्म पर बैन लगाने के लिए जयललिता और स्टेट गवर्नमेंट को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि उस समय मुख्यमंत्री रहीं जयललिता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया था कि फिल्म (विश्वरूपम) पर बैन इसलिए लगाया गया, क्योंकि इसके रिलीज से राज्य की शांति व्यवस्था पर असर पड़ सकता है और हिंसा हो सकती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि किसी एक्टर के साथ दुश्मनी की वजह से फिल्म बैन नहीं की गई।

    लेटेस्ट ख़बरों और अपडेट के लिए फ्री में डाउनलोड करें  Desimartini App !