रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' का ट्रेलर आपकी बोलती बंद कर देगा !
हमेशा अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हम सभी का दिल खुश करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बार फिर बड़े परदे पर छा जाने को तैयार हैं। रानी की आने वाली फिल्म 'हिचकी' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और इसे देखकर आपकी बोलती बंद हो जाएगी।
फिल्म 'हिचकी' टॉरेट सिंड्रोम नामक बीमारी के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के बारे में हैं, जो कि एक न्युरोटिक डिसऑर्डर है, जिसकी शुरुआत इंसान के बचपन से ही होती है। कभ कभी आपके दिलंग के तार टकराते हैं और आपको शॉक लगता है।
रानी के किरदार को टॉरेट सिंड्रोम की परेशानी है। फिल्म 'हिचकी' एक ऐसी औरत की कहानी है जो अपनी कमज़ोरी को पीछे छोड़ आगे बढ़कर जीत हासिल करती है। रानी का किरदार नैना माथुर एक टीचर बनना चाहती है लेकिन अपनी बीमारी के चलते उनकी काबिलियत पर सवाल उठाये जाते हैं।
आखिरकार नैना स्कूल के लोगों को अपनी काबिलियत के बारे में बताती है और नौकरी पा लेती है। नैना को 14 म्युनिसिपल बच्चों को पछड़ाने का ज़िम्मा दिया गया है, जो गरीब घर से आये हैं।
गंदे जोक्स और प्रैंक्स से जूझते हुए नैना को उन बच्चों को पढ़ाने, उनका विश्वास जीतने और कुछ कर दिखाने की चुनौती को उसे पार करना है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे नैना स्कूल के प्रिंसिपल को समझाती है कि उसकी क्लास के बच्चे बड़े स्कूल में पढ़ने लायक हैं।
इस ट्रेलर में रानी की एक्टिंग को देखकर आप भी भावुक हो जायेंगे। इसी के साथ ये ट्रेलर को समाज के विशेष क्षमताओं वाली लोगों के साथ व्यवहार करने के तरीके पर लज्जा आने लगेगी। इस ट्रेलर के अपने अच्छे और मज़ाकिया पल हैं और इसी के साथ ये आपका ध्यान गंभीर बातों पर भी ले जाता है।
इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगाँवकर भी हैं और उनके साथ सीरियल 'उतरन' की छोटी इच्छा यानी स्पर्श भी हैं! देखिये ये ट्रेलर यहां -