सोहा अली खान बनी प्रोड्यूसर, देश के सबसे पॉपुलर वकील के जीवन पर बनायेंगी फिल्म !
ये साल बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा ली खान के लिए बेहद खास रहा। इस साल उन्होंने अपनी खुद की किताब लॉन्च की। साथ ही मम्मी बन बेटी इनाया के साथ अपनी लाइफ का सबसे अच्छा टाइम बिता रही हैं। लेकिन इसके साथ एक और बड़ी खबर है कि उन्होंने पति कुणाल खेमू के साथ मिलकर 'रेनेगेड फिल्म्स' नाम के प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है। अब वह इसी प्रोडक्शन हाउस के तले पॉपुलर वकील राम जेठमलानी की बायोपिक बनाने की सोच रही हैं। इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला भी को-प्रोड्यूस करेंगे।
इस बारे में सोहा का कहना है कि राम जेठमलानी के जीवन को 2 घंटे की फिल्म में दिखा पाना सबसे बड़ी चुनौती है। राम जेठमलानी पिछले 70 सालों से अपने पेशे में एक्टिव हैं। उन्होंने देश के कई बड़े केस लड़े हैं। इनमें सबसे पॉपुलर है केएम नानावटी का केस जिस पर अक्षय कुमार की फिल्म रुश्तं भी बनी है। इसके अलावा वो देश की राजनीति और राजनेताओं के खिलाफ भी खुल कर बोले हैं। सोहा और को प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला के अनुसार इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। इसके बाद इस फिल्म के लिए डायरेक्टर की तलाश की जाएगी। वैसे ये भी बताया जा रहा है कि इस बायोपिक में खुद कुणाल खेमू लीड रोल में नज़र आ सकते हैं।