ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन में दिखाई गई अक्षय कुमार की फिल्म 'पैड मैन'!
एक्टर-प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना को उनकी फ़िल्म ‘पैड मैन’ पर बोलने के लिए ‘ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन’ में इनवाईट किया गया था। 18 जनवरी को ट्विंकल ने ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन में ‘मेन्सट्रूअल हाइजीन’ पर बात की और अपनी फिल्म ‘पैड मैन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग भी कराई। आपको बता दें कि ‘ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन’ दुनिया की सबसे बड़ी डिबेटिंग सोसाइटी है और अक्षय कुमार स्टारर ‘पैड मैन’ ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन में दिखाई जानी वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है।
एक प्रोड्यूसर के तौर पर ‘पैड मैन’ ट्विंकल खन्ना की पहली फिल्म है। इस फिल्म की कहानी ‘अरुणाचलम मुरुगनाथम’ की सच्ची कहानी पर आधारित है। अरुणाचलम एक अनपढ़ आदमी हैं जिन्होंने पीरियड्स की समस्या से महिलाओं को परेशान देखकर उनके के लिए सस्ते सेनेटरी नैपकिन बनाने शुरू किए थे। ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन में ‘मेन्सट्रूअल हाइजीन’ पर बात करते हुए ट्विंकल ने कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसपर बहुत ज़्यादा बात नहीं की जाती।
ट्विंकल ने यह भी कहा कि वह चाहती हैं कि उनकी फिल्म ‘पैड मैन’ एक आन्दोलन में बदल जाए और महिलाओं की शारीरिक ज़रूरतों के लिए उनका मज़ाक बनाना बंद हो जाए। ट्विंकल खन्ना लेखक भी हैं और सस्ते सेनेटरी पैड्स बनाने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम की कहानी उन्होंने ही पहली बार अपनी किताब ‘द लेजेंड्स ऑफ़ लक्ष्मी प्रसाद’ में लिखी थी।
ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन में दुनिया के बड़े लीडर्स ज़रूरी मुद्दों पर अपनी बातें रखते रहे हैं। ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन में बोलने वाले लोगों में दलाई लामा, सलमान रुश्दी, मॉर्गन फ्रीमैन आदि बड़े नाम शामिल हैं।