सीरियल से फिल्मों में पहुंची राधिका मदन का बॉलीवुड करियर शानदार होने वाला है !
विशाल भरद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ का ट्रेलर और गाने ‘बालम’ की चारो तरफ तारीफ हो रही है। लेकिन सबसे ज्यादा जिसकी चर्चा हो रही है वो है इस ट्रेलर में नज़र आने वाली वो दो बहने। यानि कि सान्या मल्होत्रा राधिका मदन। सान्या को आपने फिल्म दंगल में छोटी बहन बबिता के किरदार में देखा होगा। वहीं राधिका टीवी सीरियल ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ की ईशानी है। राधिका इसी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है।
वैसे हर साल कोई न कोई टीवी का कोई न कोई सितारा बॉलीवुड में कदम रखता ही है। इस साल मौनी रॉय, आने वाले वक़्त में राधिका, मृणाल ठाकुर, अंकिता लोखंडे जैसी एक्ट्रेसेज भी शामिल हैं। लेकिन हर किसी के लिए बॉलीवुड में अपनी जगह बना पाना आसान नहीं होता।
अगर शाहरुख़ खान, विद्या बलान और सुशांत सिंह राजपूत जैसे टीवी कलाकारों को छोड़ दिया जाये तो ऐसे स्टार्स ढूँढने पर नहीं मिलेंगे। जिन्होंने टीवी के बाद बॉलीवुड में अपनी जगह बना पाई हो। लेकिन राधिका मदन की दो फिल्मों के ट्रेलर लगभग एक साथ रिलीज़ हुए हैं। एक में वो राजिस्थानी देहातन के किरदार में हैं। तो फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता है’ में एक मॉडर्न लड़की। बॉलीवुड में लम्बे करियर को राधिका के भविष्यवाणी करना शायद थोड़ी जल्दी होगी। लेकिन इनकी फिल्मों के ट्रेलर्स देखकर ये कहना आसन होगा कि आने वाले वक़्त में राधिका कई बड़े ब्रांड के साथ नज़र आ सकती है।
पिछले कुछ सालों में हमने टीवी एक्ट्रेसेज को बॉलीवुड में करियर बनाते हुए देखा है। जिसमें से कुछ तो प्राची देसाई, सुरवीन चावला जैसी एक्ट्रेसेज फिल्मों में नज़र तो आई लेकिन कुछ वक़्त बाद गायब भी हो गई। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वक़्त में टीवी सीरियल की बहु के बाद फिल्मों में लीड किरदार निभाने वाली ये टीवी एक्ट्रेसेज का करियर बड़ा हो।