राखी ने वापस आकर किया ये ऐलान, करने जा रही हैं अपने इस कीमती अंग का दान !
आप उन्हें प्यार करें या उनसे नफरत लेकिन आप राखी सावंत को कभी भी अनदेखा नहीं कर सकते। बिग बॉस की एक्स प्रतियोगी, मॉडल, एक्ट्रेस, रिएलिटी शोज़ की स्टार्स और विवादों की रानी राखी सावंत एक बार फिर आपकी ज़िन्दगी में धमाका करने के लिए वापस आ गयी है और इस बार राखी कोई नेक काम करने की फिराक में हैं। हाल ही में राखी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया है कि वे अपने ब्रेस्ट (स्तन) डोनेट करना चाहती हैं।
ये विडियो अब वायरल हो चुकी है। विडियो की शुरुआत में राखी लोगों की तारीफ कर रही हैं कि कैसे कुछ लोग अपनी आँखें और किडनी दान करते हैं और उन्हें भी कुछ अच्छा काम करना है। राखी दान पुन्य के काम से बेहद खुश होकर दुनिया को अपना प्यार दिखाना चाहती हैं लेकिन क्योंकि उनके पास उनके बूब्स (स्तन) के अलावा दान करने को कुछ नहीं है, तो वे उन्हें ही किसी को पुन्य कमाने के लिए दान करना चाहती हैं।
राखी के इस विडियो पर जहाँ कुछ लोगों ने ख़ुशी जताई वहीं बाकियों ने उनका खूब मजाक उड़ाया। देखिये राखी का विडियो यहाँ -