#MeToo एक्टर और राइटर पियूष मिश्रा पर महिला पत्रकार ने लगाया बद्तमीज़ी का आरोप !

    #MeToo एक्टर और राइटर पियूष मिश्रा पर महिला पत्रकार ने लगाया बद्तमीज़ी का आरोप !

     इन दिनों बॉलीवुड गलियारों मे एक अलग ही क्रांति की शुरुआत हो चुकी है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं #Metoo मूवमेंट की। तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर लगाए गए यौन शोषण के आरोप के बाद से बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों द्वारा रोज़ नए खुलासे किये जा रहे हैं। आप को बता दें कि इस मूवमेंट का साथ ना सिर्फ अभिनेत्रियाँ बल्कि देश की आम महिलायें और महिला पत्रकार भी दे रही हैं।

    इस मामलें में हर रोज नए खुलासे हो रहे है और बड़े बड़े नाम निकलकर सामने आ रहे हैं। जिनमे अब एक्टर राइटर और म्यूजिक कंपोजर पियूष मिश्रा का नाम भी शामिल हो गया है। एक महिला पत्रकार केतकी जोशी के द्वारा पियूष पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया है।

    जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो एक दोस्त की पार्टी में गई थी। जहाँ पियूष मिश्रा मेन गेस्ट के तौर पर आये थे। मैं उनकी फ़ैन थी इसलिए उनसे मिलकर काफी एक्साइटेड थी। उन्होंने मेरा नाम और मेरा प्रोफ़ेशन के बारे में पूछा फिर मुझे अपने नज़दीक बैठने के लिए बोले इसके बाद उन्होंने २० से २५ लोगों के सामने मेरे से छेड़ छाड़ की मेरा हाथ पकड़ लिया और उससे गंदे तरीके से छुने लगे जिससे मैं असहज हो गई थी। इस पुरे मामले के दौरान वह नशे में थे ये पूरा वाकया 2014 का है।


    आगे फेसबुक पोस्ट में केतकी ने लिखा कि मैं ये सब इसलिए कहना चाहती हूँ जिससे अन्य महिलाओं को भी साहस मिले और मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर वो मेरे खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज़ करे। अगर कोई बात बतायी जानी चाहिए तो मैं उसे ज़रूर आप सबके सामने रखूंगी। आगे उन्होंने अपने सोशल मीडिया फ्रेंड्स से कहा कि मुझे पता है की ये पूरा मामला बहुत आकर्षक और बहुत बड़ा है, पर वो इस पर मीडिया से कोई बात नहीं करना चाहती और हां आगे जरूरत हुई तो वो खुद मीडिया से कांटेक्ट करेगींऔर साथ ही अपनी गोपनीयता का सम्मान करने की अपील भी की। आपको बता दें कि इस महिला पत्रकार के लगाए गए आरोप पर पियूष मिश्रा ने अपना पक्ष रखते हुए माफ़ी भी मांगी है।