Oscars 2022: विल स्मिथ, जेसिका चैस्टेन को बने ‘बेस्ट एक्टर’; ‘ड्यून’ फिल्म ने जीतीं सबसे ज्यादा 6 ट्रॉफीज़

    94वां अकादमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर्स 2022 की सेरेमनी ख़त्म हो चुकी है, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट...

    Oscars 2022: विल स्मिथ, जेसिका चैस्टेन को बने ‘बेस्ट एक्टर’; ‘ड्यून’ फिल्म ने जीतीं सबसे ज्यादा 6 ट्रॉफीज़

    हॉलीवुड की सबसे चमचमाती शाम आख़िरकार आ चुकी है और कोरोनावायरस महामारी के बावजूद दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ने वाली फिल्मों को सम्मानित किया गया। हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में 94वां एकेडमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर्स 2022 की सेरेमनी पूरी हो चुकी है। जहां इस साल ‘बेस्ट पिक्चर’ कैटेगरी में अवार्ड के लिए कुल 10 नॉमिनेशन आए, वहीं इनमें सबसे ज्यादा 11 नॉमिनेशन नेटफ्लिक्स की फ़िल्म ‘द पावर ऑफ़ अ डॉग’ को मिले जो कि एक शानदार साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। 

    डेनिस विलिनुव की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘ड्यून’ के पास दूसरे सबसे ज्यादा यानी कुल 10 नॉमिनेशन थे। लेकिन इनमें से 6 में अवार्ड जीतकर ये फिल्म इस साल सबसे ज्यादा ऑस्कर्स जीतने वाली फिल्म बन गई। ऑस्कर्स के इतिहास में पहली बार तीन महिलाओं- रेजिना हॉल, एमी शुमर और वांडा साइक्स, ने अवार्ड सेरेमनी होस्ट की। 

    ऑस्कर्स में इस बार जहां पहली बार के फिजिकल वायलेंस वाली घटना भी हो गई, वहीं इस घटना में शामिल एक्टर विल स्मिथ ने बेस्ट एक्टर अवार्ड भी जीता। नॉमिनेशन में कई ऐसी फिल्मों का भी जलवा रहा जिनका चर्चा पब्लिक में कम हुआ, लेकिन सिनेमा फैन्स ने इन्हें खूब देखा। आइए आपको बताते हैं इस ऑस्कर्स 2022 में अवार्ड जीतने वालों की लिस्ट:

    बेस्ट पिक्चर- CODA (चाइल्ड ऑफ़ डेफ एडल्ट्स)

    बेस्ट एक्टर- विल स्मिथ (किंग रिचर्ड)

    बेस्ट एक्ट्रेस- जेसिका चैस्टेन (द आईज ऑफ़ टैमी फाये)

    बेस्ट डायरेक्टर- जेन कैम्पियन (द पावर ऑफ़ द डॉग)

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- ट्रॉय कोत्सुर (CODA)

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- अरिअना डीबोस (वेस्ट साइड स्टोरी)

    बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- ग्रेग फ्रेज़र (ड्यून)

    बेस्ट एडिटिंग- जो वॉकर (ड्यून)

    बेस्ट ओरिजिनल स्कोर- हान्स ज़िमर (ड्यून)

    बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- पॉल लैम्बर्ट, ट्रिस्टन माइल्स, ब्रायन कॉनर और गर्ड नेफ्ज़र (ड्यून)

    बेस्ट कॉस्टयूम डिज़ाइन- जेनी बीवन (क्रुएला)

    बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म- ड्राइव माय कार (जापान)

    बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- एनकैंटो (जेरेड बुश, बायरन मेरिनो और क्लार्क स्पेंसर)

    बेस्ट प्रोडक्शन डिजाईन- ड्यून (पैट्रीस वर्मेट; सेट डेकोरेशन- सुजाना सिपोस)

    बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- केनेथ ब्रागा (बेलफ़ास्ट)

    बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले- शॉन हेडर (CODA)

    Tags