96th Oscar Awards 2024 Live: एमा स्टोन के हाथ लगा बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, मेल कैटेगिरी में इस स्टार ने मारी बाजी

96th Oscar Awards 2024 Live: एमा स्टोन के हाथ लगा बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, मेल कैटेगिरी में इस स्टार ने मारी बाजी

Highlights

96वें ऑस्कर अवॉर्ड की चर्चा इस वक्त जोरों पर चल रही है। इस अवॉर्ड में किसी हीरो या हीरोइन के अलावा फिल्म ने बाजी मारी है इसका ऐलान आज होने जा रहा है। इस अवॉर्ड सेरेमनी की शानदार शुरुआत हो चुकी है। फैंस इस अवॉर्ड का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे। इस बार की तरह इस बार भी इस अवॉर्ड शो में काफी सेलेब्स की किस्मत खुलती हुई दिखाई देगी। ऐसे में आइए यहां देखिए अवॉर्ड इवेंट से जुड़े अपडेट। जानिए किसकी किस्मत मे लिखी है ऑस्कर की ट्रॉफी। साथ ही किस तरह से शानदार होने वाला है ये अवॉर्ड का इवेंट। सारी लाइव अपडेट एक-एक करके यहां।

  • Live Blog

ओपनहाइमर को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

इस साल बेस्ट फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड ओपनहाइमर को मिला है। इस फिल्म के फैंस के लिए ये एक बड़ी खबर है।

एमा स्टोन को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

इसके अलावा एमा स्टोन को एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। पुअर थिंग्स के लिए उन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। 

किलियन मर्फी को ओपनहाइमर के लिए बेस्ट एक्टर का ऑवर्ड

वहीं, किलियन मर्फी को ओपनहाइमर के लिए बेस्ट एक्टर का ऑवर्ड मिला है। वहीं, डायरेक्टिंग कैटेगिरी में भी डायरेक्टर क्रिस्टोफलर नोलन को ओपनहाइमर के लिए अवॉर्ड मिला है।

बॉबी को ऑरिजनल सॉन्ग बार्बी के लिए अवॉर्ड

बॉबी को ऑरिजनल सॉन्ग बार्बी के लिए अवॉर्ड मिला है। बिली एलीश और फिनीस को व्हाट वॉज आई मेड फॉर के लिए ये अवॉर्ड हासिल हुआ है।

ओपनहाइमर को ऑरिजनल स्कोर के लिए ऑस्कर

ओपनहाइमर को ऑरिजनल स्कोर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। लुडविग गोरान्सन को इसके लिए अवॉर्ड हासिल हुई है। उन्होंने अपने परिजनों का इसके लिए आभार तक जताया।

Tags