Oscar Awards 2024: रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR ऑस्कर में चमकी, नाटो-नाटो की दिखी झलक

    रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR ने फिर से ऑस्कर में दिखाई अपनी झलक 

    Oscar Awards 2024: रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR ऑस्कर में चमकी, नाटो-नाटो की दिखी झलक

    अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 96 वें एकेडमी अवार्ड्स के विनर्स के नाम का एलान हो गया है। भारत में आज सुबह ऑस्कर के विनर्स के नामों की खबर पहुंची। इस खास शाम में फिल्मी जगत के दिग्गज कलाकार शामिल हुए थे। इस हॉलीवुड स्टार्स के बीच में जब भारतीय फिल्म RRR की झलक देखने को मिली तो सभी ख़ुशी से झूम उठे।

    पिछले ऑस्कर में इंडियन फिल्म RRR जिसे राजामौली ने डायरेक्ट किया था शामिल हुई थी और नाटो नाटो गाने के लिए अवार्ड भी जीता था। यहां तक की इस गाने पर विदेशी कलाकारों ने शानदार परफॉरमेंस भी दी थी। अब इस साल जब स्क्रीन पर एक बार नहीं बल्कि दो बार RRR फिल्म की झलकियां दिखी तो इस ख़ुशी का ठिकाना नहीं था।

    अवार्ड नाइट के दौरान स्टंट कोऑर्डिनेटर को ट्रिब्यूट देते वक़्त स्क्रीन पर दुनिया भर के सबसे शानदार स्टंट सीन को दिखाया गया था। इस वीडियो क्लिप में RRR का एक सीन शामिल था। दूसरी बार जब बेस्ट सॉंग अवार्ड का एलान हुआ तो स्क्रीन पर रामचरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया नाटू नाटू गाने की एक झलक दिखाई गई थी।

    ऑस्कर अवार्ड 2024 में भारत के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को भी याद कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा उन कलाकारों को याद किया गया जो अब इस दुनिया में नहीं रहे। ये शाम कई मायनों में खास रही। इस बार ऑस्कर में क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' सबसे आगे रही। इस फिल्म ने सात अलग केटेगरी में अवार्ड अपने नाम किये।
    ये है इस साल ऑस्कर विनर्स के नाम-

    बेस्ट पिक्चर ओपेनहाइमर

    बेस्ट एक्ट्रेस एम्मा स्टोन (पुअर थिंग्स)

    बेस्ट एक्टर किलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)

    बेस्ट डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)

    बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग व्हाट वाज आई मेड फॉर (बार्बी)

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर)

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस डा'वाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर्स)

    बेस्ट ओरिजनल स्कोर लुडविग गोरानसन(ओपेनहाइमर)

    बेस्ट साउंड द जोन ऑफ इंटरेस्ट

    बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर

    बेस्ट सिनेमेटोग्राफी ओपेनहाइमर

    बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म 20 डेज इन मारियुपोल

    बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म द लास्ट रिपेयर शॉप

    बेस्ट फिल्म एडिटिंग ओपेनहाइमर

    बेस्ट विजुअल इफेक्ट गॉडजिला माइनस वन

    बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म द जोन ऑफ इंटरेस्ट

    बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन पुअर थिंग्स

    बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन पुअर थिंग्स

    बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग पुअर थिंग्स

    बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले अमेरिकन फिक्शन

    बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले एनाटॉमी ऑफ ए फॉल

    बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म द बॉय एंड द हेरॉन

    एनिमेटेड शॉर्ट मूवी वॉर इस ओवर! इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑफ जॉन एंड योको

    Tags