100 days of 12th Fail: 'ये फिल्म देखने कोई नहीं जाएगा', विधु की पत्नी ने कसा था ये तंज

    विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल ने थिएटर्स पर किए 100 दिन पूरे, डायरेक्टर ने बताया लोग बोलते थे कि 30 लाख भी नहीं कम पाएगी

    100 days of 12th Fail: 'ये फिल्म देखने कोई नहीं जाएगा', विधु की पत्नी ने कसा था ये तंज

    विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल को सिनेमाघरों में चलते हुए 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर विदु विनोद चोपड़ा और फिल्म की पूरी टीम ने जश्न मनाया। 12वीं फेल में विक्रांत मेसी और मेधा शंकर ने लीड रोल किया है। फिल्म के सौ दिन पूरे होने पर विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी फिल्म के बारे में बताया है कि कैसे उन्हें लोग इस फिल्म के बारे में कहते थे कि ये 30 लाख रुपये से ज्यादा नहीं कमा पाएगी। यहां तक कि फिल्म को थिएटर्स नहीं बल्कि ओटीटी रिलीज किए जाने की बात की थी।

    विधु विनोद चोपड़ा ने बताया कि उनकी पत्नी ने कहा था कि ये फिल्म देखने कोई नहीं आएगा। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ''आज के 100 दिन पहले, इसी स्क्रीन पर हमारी फिल्म का पहला शो था। मेरे लिए बॉक्स ऑफिस के आंकड़े सीमित होते हैं। मेरे लिए ये ज्यादा मायने रखता है कि आपने किस इरादे से फिल्म बनाई है? आप फिल्म क्यों बना रहे हैं? अगर आप ईमानदारी के साथ कोई फिल्म बनाते हैं, तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छे नंबर्स ला सकती है और दर्शकों के दिल को भी छू सकती है। जब मैं फिल्म बना रहा था, तो मुझे मेरी वाइफ सहित सभी ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने की सलाह दी थी।'' बता दें कि विदु विनोद चोपड़ा की पत्नी का नाम अनुपमा चोपड़ा है और वो एक फिल्म क्रिटिक भी हैं।

    क्या है फिल्म की कहानी?

    12वीं फेल फिल्म इसी नाम की नोवेल पर आधारित फिल्म है। इसमें मनोज शर्मा के जीवन की कहानी बताई है जो कि चंबल के एक गांव से आते हैं। उन्होंने अपने गांव में आए एक अफसर को देखकर प्रेरणा ली थी जिन्होंने गांव के स्कूल में चीटिंग रुकवा दी थी, जिसमें मनोज शर्मा सहित सभी बच्चे फेल हो गए थे। लेकिन उनकी पावर देखकर मनोज ने भी फैसला लिया कि वो भी उनके जैसी पावर हासिल करेंगे।

    इसके बाद मनोज शर्मा ने जी तोड़ मेहनत की और फिर वो आईपीएस ऑफिसर बने। इस दौरान उनकी लव लाइफ को भी फिल्म में दिखाया गया है। उनका स्ट्रगल काफी प्रेरणादायक है और विक्रांत मेसी ने मनोज शर्मा बनकर काफी काबिलेतारीफ एक्टिंग की है। फिल्म थिएटर्स और ओटीटी दोनों पर ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

    Tags