12th फेल के विक्रांत मैसी ने असली मनोज कुमार शर्मा के साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें बताया अपना हीरो
विक्रांत मैसी ने असली मनोज कुमार शर्मा की तस्वीरें की शेयर, टॉयलेट धोने से आईपीएस ऑफिसर बनने तक के सफ़र को फिल्म में दिखाया गया था
विक्रांत मैसी ने हाल में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म 12th फेल से ऑडियंस को हैरान कर दिया है। असली आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा पर बनी ये फिल्म लोगों को स्ट्रगल की कहानी बताती है जिससे कुछ इंस्पायर्ड होते हैं और कुछ ऐसी मेहनत और जुनून को सलाम करते हैं। फिल्म में विक्रांत की परफॉरमेंस तो सभी को पसंद आई। कैसे वो 12वीं पास कर वापस UPSC एग्जाम में बैठते हैं और सफलता हासिल करते हैं। इस दौरान लोगों की गालियां, टॉयलेट की सफाई तक उन्हें करनी पड़ी। विक्रांत ने अपने इस असली मनोज शर्मा को अपनी सफलता का क्रेडिट देते हुए तस्वीरें शेयर की थीं।
विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल तस्वीर शेयर की है। एक्टर ने असली मनोज कुमार शर्मा को अपना हीरो बताते हुए उनका शुक्रियादा किया है। एक्टर ने लिखा-’सर, आप मेरे हीरो हैं। आप मेरे आदर्श हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप जैसे सरल और नेक इंसान का किरदार सिल्वर स्क्रीन पर निभाने का मौका मिला। न केवल मेरे लिए, बल्कि इस देश में लाखों लोगों के लिए रोल मॉडल बनने और मुझे वास्तविक जीवन में अपना Restart पल देने के लिए मैं हमेशा आपका कर्जदार रहूंगा। मैं आपसे प्यार करता हूं। और हमेशा करूंगा।’
बता दें, सबसे कम बजट में बनी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। इस शानदार कहानी को पर्दे पर दिखाने और डायरेक्ट करने का काम विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। ये फिल्म सालों तक लोगों को याद रहने वाली है।