ए आर रहमान ने पत्नी सायरा को हिंदी में बोलने से रोका, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

    ए आर रहमान को लोगों ने सुनाई खरी-खरी, पत्नी को बोल दी थी ये बात

    ए आर रहमान ने पत्नी सायरा को हिंदी में बोलने से रोका, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

    ए आर रहमान म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा नाम हैं। ऑस्कर विजेता सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर को पूरा देश ही बहुत प्यार करता है। लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि जिससे उनकी किरकिरी हो रही है और उन्हें इस बात के लिए ट्रोल भी किया जा रहा है। दरअसल एक तमिल अवॉर्ड फंक्शन था। जिसमें वो अवॉर्ड लेने अपनी पत्नी सायरा संग जाते हैं। उनकी पत्नी भी स्टेज पर बोलने वाली होती हैं लेकिन रहमान उन्हें तुरंत नसीहत दे डालते हैं कि वो हिंदी में ना बोलें।

    हालांकि उनकी पत्नी पहले हिचकिचाती हैं और बोलती हैं कि उनकी तमिल अच्छी नहीं और इसलिए वो इंग्लिश में बोलेंगी। अब इस पूरे सीन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सायरा कहती हैं, ''आप सभी को गुड ईवनिंग। सॉरी, मैं तमिल भाषा सही ढंग से बोल नहीं पाती हूं। इसलिए मुझे माफ करिएगा। मैं बहुत, बहुत खुश हूं, क्योंकि इनकी आवाज मेरी फेवरेट है। मुझे इनकी आवाज से प्यार हुआ था। बस मैं इतना ही कह सकती हूं।''

    ए आर रहमान को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा है। एक यूजर ने लिखा, ''तमिल भाइयों को हिंदी भाषा से क्या समस्या है, हिंदी भाषा भी इसी देश की भाषा है। पर दूसरे देश की भाषा अंग्रेजी से इनको कोई समस्या नहीं है।'' इसी तरह एक और ने लिखा, ''इन् लोगों को हिंदी नही चाहिये....लेकिन इंग्लिश चलेगा..?? हां हम भी मराठी है... मराठी मे बोलते है... लेकिन हिंदी राष्ट्र भाषा है और हमे राष्ट्र प्रथम सिखाया गया... पैसा पुरे देश से कामाओगे... पर हिंदी को इज्जत इंग्लिश इतनी भी नाही देंगे... अंग्रेज गये लेकिन गुलामी आज भी उन की करे।''

    ए आर रहमान ने हिंदी समेत देश की अलग अलग भाषाओं में म्यूजिक कंपोज किया है और गाने भी गाए हैं। उन्होंने जय हो, इश्क बिना क्या जीना यारो समेत कई हिंदी गाने भी गाए हैं। वहीं बात करें उनके शादीशुदा जीवन की तो उन्होंने साल 1995 में सायरा बानो से शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं, ''खतीजा, अमीन और रहीमा।

    Tags