आमिर खान ने दी अंदाज अपना-अपना के सीक्वल को हरी झंडी, क्या सलमान संग फिर मचाएंगे धमाल?
एक्टर आमिर खान ने एक लाइव सेशन के दौरान एक बड़ी जानकारी फैंस को दी है। उन्होंने बताया कि जल्दी फिल्म अंदाज अपना-अपना का सीक्वल आने वाला है।
एक्टर आमिर खान बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दी है। गुरुवार के दिन एक्टर आमिर खान अपना जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाते हुए दिखाई दिए थे। एक्टर आमिर खान ने बर्थडे के दिन अपने फैंस के लिए एक लाइव सेशन रखा था। उसमें उन्होंने कुछ ऐसी जानकारी फैंस की दी, जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। एक्टर ने अपने लाइव सेशन के दौरान बताया कि अंदाज अपना अपना सीक्वल आ रहा है। फिल्म के सीक्वल पर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी काम कर रहे हैं। ऐसे में ये खबर आमिर खान के फैंस के लिए एक तरह से रिटर्न गिफ्ट की तरह साबित हुई है।
लाइव सेशन के दौरान एक्टर आमिर खान ने अपनी बात रखते हुए कहा,' फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी अंदाज अपना-अपना 2 की स्क्रिप्ट पर काम कर रेह हैं। यह अभी शुरुआती स्टेज पर है। इसीलिए उसको लेकर उत्साहित होना काफी जल्दबाजी होगी। एक्टर आमिर खान के साथ इस फिल्म में सलमान खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर काम करते हुए दिखाई दिए थे। यहां देखिए किस तरह से आमिर खान ने फिल्म अंदाज अपना-अपना सीक्वल को लेकर बात रखी थी।
कौन बनेंगे नए अमर-प्रेम?
वहीं, फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि फिल्म अंदाज अपना-अपना के सीक्वल में अमर-प्रेम का किरदार आमिर खान और सलमान खान निभाएंगे या फिर कोई ओऱ। फिल्म अंदाज अपना-अपना 1994 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुरुआती वक्त में इस फिल्म का जादू लोगों पर नहीं चल पाया था, लेकिन धीरे-धीरे करके इस फिल्म ने लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया। इस फिल्म के किरदार और सीन्स लोगों को हंसाने का काम बखूबी करते हुए नजर आएं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर-सलमान खान और करिश्मा कपूर-रवीना टंडन के बीच झेगड़े को लेकर खूब बातें उठी थी।