आमिर खान IPL में खेलने के लिए प्रैक्टिस कर रहे क्रिकेट, बोले 28 को सुनाऊंगा एक कहानी; क्या ‘लाल सिंह चड्ढा’ का आएगा टीज़र?

    आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने 28 अप्रैल को एक कहानी सुनाने को कहा है। अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कहानी क्या होगी...

    आमिर खान IPL में खेलने के लिए प्रैक्टिस कर रहे क्रिकेट, बोले 28 को सुनाऊंगा एक कहानी; क्या ‘लाल सिंह चड्ढा’ का आएगा टीज़र?

    आमिर खान के क्रिकेट स्किल्स कैसे हैं ये लोगों ने पहली बार साल 2001 में देखा था, जब फिल्म ‘लगान’ आई थी। शुक्रवार को आमिर फिर से एक बार क्रिकेट खेलते हुए नजर आए और टेनिस बल से क्रिकेट खेलते हुए वो जिस तरह शॉट्स लगा रहे थे, फैन्स को वो बहुत पसंद आया। लेकिन इस वीडियो का मुद्दा सिर्फ आमिर का क्रिकेट ही नहीं था। 

    उन्होंने इस वीडियो में फैन्स से कहा है कि 28 अप्रैल को वो एक कहानी सुनाने जा रहे हैं। आमिर की इस बात के बाद फैन्स में तुक्का लगाने की गेम शुरू हो चुकी है कि आखिर आमिर अब कौन सी कहानी बताने वाले हैं। 

    क्रिकेट मैच खेलते हुए आमिर कैमरे की तरफ बढ़े और उन्होंने कहा, “28 को मैं तुम लोगों को एक कहानी सुनाने वाला हूं।” इसके बाद आमिर ने यही बात जोर से कही और वहां मौजूद सभी लोगों ने ‘ओके सर’ कहकर फिर से क्रिकेट में ध्यान लगाना शुरू कर दिया। ग्रे टीशर्ट और पायजामे में क्रिकेट खेल रहे आमिर ने वापिस अपनी जगह पर जाकर एक शॉट लगाया और कहा, “IPL में चांस है क्या?” 

    इस वीडियो क्लिप पर रियेक्ट करते हुए एक फैन ने कहा, ‘लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर 28 को’, वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘आमिर हर काम में बेहतरीन हैं।’ लेकिन इस वीडियो के बाद फैन्स में इस बात की गुणा-भाग शुरू हो गई है कि आखिर 28 अप्रैल को आमिर क्या कहानी सुनाएंगे? क्या ये उनकी अगली फिल्म की अनाउन्समेंट होगी? या फिर सच में ‘लाल सिंह चड्ढा’ का टीज़र या ट्रेलर शेयर किया जाएगा? 

    आमिर क्या लेकर आ रहे हैं ये तो अब वक़्त ही बताएगा। फ़िलहाल की बात करें तो, आमिर हाल ही में अपने छोटे बेटे आज़ाद राव खान के साथ आम का मज़ा लेते हुए नज़र आए थे। 

    बता दें, आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा’, ऑस्कर जीत चुकी हॉलीवुड फिल्म ‘फ़ॉरेस्ट गम्प’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह भी होंगे।

    Tags