बेटी इरा खान के रिसेप्शन पर पानी की तरह पैसा बहाएंगे आमिर खान, इस तारीख को होगी पार्टी

    आमिर खान देंगे अपनी बेटी इरा खान और नुपुर शिखरे की शादी का रिसेप्शन, ऐसी हैं तैयारियां

    बेटी इरा खान के रिसेप्शन पर पानी की तरह पैसा बहाएंगे आमिर खान, इस तारीख को होगी पार्टी

    आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर सु्र्खियों मे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है और साथ ही उनकी बेटी की शादी की भी खबर आई थी। इरा खान अपने मंगेतर नुपुर शिखरे से 3 जनवरी को शादी कर रही हैं। इसके बाद जाहिर सी बात है कपल रिसेप्शन भी देगा। लेकिन ये रिसेप्शन इरा या नुपुर नहीं देंगे बल्कि ये आमिर खान की तरफ से होगा। आमिर मुंबई में एंटरटेनमेंट बिरादरी के लिए 13 जनवरी को रिसेप्शन देंगे।

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''ये काफी बड़े पैमाने पर होगा। आमिर निजी तौर पर फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को इनवाइट कर रह हैं। ये फिल्म फिरदारी के लिए होगा जिसमें जवान से लेकर सीनियर एक्टर्स होंगे।'' खबर के मुताबिक इरा और नुपुर 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज करेंगे और इसके बाद दोनों उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। सोर्स ने आगे बताया, ''ये तीन दिनों (8-10 जनवरी) का फंक्शन होगा जिसमें उनके दोस्त और परिवार के लोग होंगे।"

    आमिर खान भी अपनी बेटी की शादी के बारे में बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वो बहुत इमोशनल हैं और बेटी की शादी पर रो देंगे। उन्होंने अपने होने वाले दामाद नुपुर शिखरे की भी काफी तारीफ की थी। आमिर ने कहा था कि नुपुर ने तब उनकी बेटी का ख्याल रखा जब वो डिप्रेशन से जूझ रही थी।

    वहीं आमिर खान की फिल्म की बात करें तो इसका नाम सितारे जमीन पर है। एक्टर ने फिलहाल इसकी शूटिंग शुरू नहीं की है। उन्होंने बताया था कि फिल्म में उनके साथ कुछ बच्चे होंगे जिनके अपने ईशूज हैं। उन्होंने कहा था कि ये फिल्म इंस्पायर करेगी और खूब हंसाएगी भी। रिपोर्ट्स के मुताबिक तो ये फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके रिलीज होनी है लेकिन आमिर ने अभी शूटिंग शुरू नहीं की तो कुछ कहा नहीं जा सकता।

    Tags