लाल सिंह चड्ढा के रोल में बेटे जुनैद को देखना चाहते थे आमिर खान, जानिए कहां अटका पूरा मामला

    एक्टर आमिर खान ने इस बात का खुलासा किया है कि वो अपनी जगह बेटे जुनैद खान को लाल सिंह चड्ढा का रोल करते हुए देखना चाहते थे। जानिए आखिर कहां अटका मामला।

    लाल सिंह चड्ढा के रोल में बेटे जुनैद को देखना चाहते थे आमिर खान, जानिए कहां अटका पूरा मामला

    फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त के दिन रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में एक्टर आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान भी दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर जहां कुछ लोग बायकॉट की मांग कर रहे हैं। वहीं, इन सबके बीच आमिर खान ने इस बात का खुलासा किया है कि वो अपने बेटे जुनैद खान को लाल सिंह चड्ढा के किरदार में देखना चाहते थे। दरअसल पत्रकारों से बात करते हुए एक्टर ने इस बात की जानकारी फैंस को दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आखिर इस मामले में बात क्यों नहीं बन पाई।

    एक्टर आमिर खान फिल्म की रिलीज से पहले कुछ पत्रकारों से बात करते हुए दिखाई दिए। जब एक्टर से ये सवाल किया गया कि उन्होंने टॉम हैंक्स की फॉरेस्ट गम्प देखी है? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, 'मैंने बहुत पहले फॉरेस्‍ट गम्‍प देखी थी। लेकिन जब मेरे पास यह प्रोजेक्‍ट आया तो उसके बाद मैंने कभी वह फिल्‍म नहीं देखी। आमिर ने कहा कि कुछ रेफरेंस लेने के लिए उन्‍होंने और उनकी टीम ने फॉरेस्‍ट गम्‍प के कुछ सीन जरूर देखें, लेकिन कभी साथ बैठकर पूरी फिल्‍म नहीं देखी है।'

    लाल सिंह चड्ढा है मुश्किल फिल्म

    इसके अलावा आमिर खान ने डायरेक्ट की तारीफ करते हुए कहा,' लाल सिंह चड्ढा एक मुश्‍क‍िल फिल्‍म है। वह शुरुआत में खुद इस फिल्‍म को करने से हिचक रहे थे। बाद में उन्‍होंने खुद का क्रू तैयार किया और कुछ चुनिंदा सीन्‍स शूट किए। इसी दौरान जुनैद भी लॉस एंजेलिस से ट्रेनिंग लेकर लौट आया था। ऐसे में मैंने अद्वैत को सुझाव दिया कि वह Junaid Khan के साथ ही उन सीन्‍स की शूटिंग करें। यह दोनों के लिए एक टेस्‍ट की तरह था।'

    आगे अपनी बात रखते हुए एक्टर आमिर खाने कहा, 'जब मैंने किरण राव के साथ टेस्‍ट वीडियोज देखे तो मेरे होश उड़ गए। जुनैद की परफॉर्मेंस देखकर मुझे लगा कि मेरा चांस तो गया। लाल सिंह चड्ढा के किरदार को जि‍स भोलेपन की जरूरत थी, वह उसके पास थी। जबकि मुझे यह एक्‍ट‍िंग की बदौलत लानी पड़ी। मैंने वह वीडियोज करीब 100 लोगों को दिखाए, जिनमें मेरी फैमिली, दोस्‍त, साथ में काम करने वाले कुछ लोग, राजू हिरानी, करण जौहर और आदित्य चोपड़ा शामिल थे। इनमें से 98 लोगों ने माना कि मुझे जुनैद को फिल्‍म में शामिल करना चाहिए।'

    ये लोग नहीं चाहते थे कि जुनैद करें फिल्म में काम

    लेकिन कुछ लोग जैसे कि अतुल कुलकर्णी, फिल्म स्क्रिप्टराइटर और आदित्य चोपड़ा चाहते थे कि एक्टर आमिर खान ही फिल्म में लाल सिंह चड्ढा का रोल प्ले करें। इस बारे में बात करते हुए एक्टर आमिर खान ने कहा, 'उन्होंने तर्क दिया कि फिल्म प्‍लॉट के साथ आगे नहीं बढ़ती है, बल्‍क‍ि एपिसोड की तरह इसकी कहानी बढ़ती है। ऐसे में किसी न्‍यूकमर को यह फिल्‍म नहीं करनी चाहिए। इस पर लंबी चर्चा के बाद मैंने आखिरकार मान लिया कि मुझे ही इसमें काम करना चाहिए।' आमिर खान ने तो ये तक कह दिया उनके बेटे जुनैद काफी प्रैक्टिकल हैं। वह खुद इस फिल्म को करना चाहते थे। उसे लगा कि ये फिल्म न्यूकमर के लिए बहुत बड़े बजट की फिल्म है। एक्टर जुनैद खान फिल्म महाराजा से डेब्यू करने जा रहे हैं।

    Tags