साई पल्लवी का बॉलीवुड डेब्यू, आमिर खान के बेटे जुनैद की बनेंगी हीरोइन
आमिर खान के बेटे जुनैद की किस्मत चमकाएंगी साई पल्लवी
साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी अपनी शानदार एक्ट्रेस के लिए जानी जानती हैं। साउथ इंडस्ट्री ही नहीं बॉलीवुड भी साई की एक्टिंग का दीवाना है। आजकल जहां पूरी फिल्म इंडस्ट्री पैन इंडिया होती जा रही है वहीं साई ने भी इसके लिए एक कदम आगे बढ़ा दिया है। खबरों की माने तो जल्द ही साई पल्लवी बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रही है।
खबरें आ रही है कि साई बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ फिल्म में रोमांस करती नजर आएंगी। साउथ एक्ट्रेस साईं इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है। यह फिल्म जुनैद की दूसरी फिल्म होगी।
सुनील पांडे के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक रोमांटिक फिल्म स्टोरी होगी। हालांकि इस फिल्म पर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन जैसे ही साई पल्लवी के चाहने वाले फैंस को यह खबर मिली तो वह खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और जल्द ही साई की इस फिल्म के आने का इंतजार भी कर रहे हैं। साई के बॉलीवुड और साउथ फैंस उन्हें एक नए अवतार में बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।
आपको बता दे की जुनैद खान आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे हैं। जुनैद ने हालही में यशराज बैनर की फिल्म महाराजा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। खबरों के मुताबिक उनकी दूसरी फिल्म तमिल की हिट फिल्म लव टुडे का रीमेक होगी। वही मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो जुनैद आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी वेब सीरीज प्रीतम प्यारे का भी हिस्सा है।
वहीं साई पल्लवी फिल्म 'मारी 2', 'गार्गी', 'फिदा' और 'श्याम सिंघा रॉय' में अपनी एक्टिंग से सभी को शॉक कर चुकीं है। साई भी अब पैन इंडिया एक्टर के जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहती हैं। जिसके कारण उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू का फैसला लिया है। हालांकि अभी इस फैसले पर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है