सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीदने पर अदा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मेरा घर मेरे लिए मंदिर...'

    सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीदने पर द केरल स्टोरी की एक्ट्रेस अदा शर्मा का आया जवाब

    सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीदने पर अदा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मेरा घर मेरे लिए मंदिर...'

    काफी समय से ये बात चल रही है कि अदा शर्मा ने स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीद लिया है। उन्होंने सुशांत के उस घर पर देखा भी गया था। लेकिन तब उन्होंने कुछ भी क्लियर नहीं किया था। अब आखिरकार एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर खुलकर तो बोला है लेकिन लोग अभी भी कंफ्यूज हैं कि उन्होंने ये घर खरीदा है कि नहीं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका घर प्राइवेट होना चाहिए। वो नहीं चाहतीं कि लोगों को पता चले कि वो कहां रह रही हैं।

    एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ''मेरा घर मेरे लिए मंदिर है। मैं नहीं चाहती कि हर न्यूजपेपर और फोन पर ये खबर वायरल हो कि मैं कहां रहती हूं। मैं पहले से पाली रह रही हूं अपने पिता के घर में बचपन से। अगर मैं डिसाइज करती भी हूं शिफ्ट करने का तो मैं इस खबर को अनाउंस नहीं करने वाली। मैं अपनी तरह से इसे शेयर करूंगी। जहां आप रहते हो, आपरा घर वो पर्सनल होता है। लोगों को अनुमान लगाने दो। मैं समय पर इसे कंफर्म करूंगी। फिलहाल मेरा फोकस है लोगों के दिलों में रहने का।''

    सुशांत के घर लेने की जो बात कही जा रही है उस पर एक्ट्रेस ने कहा, ''ये मेरी पर्सनल च्वाइस है। मैं अपने फैंस को कभी भी बता सकती हूं जब भी मैं चाहूं। मुझे अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता। अफवाहें एक्टर की जिंदगी का हिस्सा होती हैं। फैंस हमारा फेवरेट कलर खाना ये सब जानना चाहते हैं। मैं प्राइवेट इंसान हूं और चीजों को सीक्रेट रख सकती हूं।''

    अदा शर्मा ने आगे बताया कि जब वो शूटिंग कर रही होती हैं तब भी किसी को नहीं पता होता कि वो कहां हैं। उन्होंने बताया कि जब वो द केरल स्टोरी की शूटिंग कर रही थीं जब भी किसी को नहीं पता चला। कोई फोन भी करता है तो वो नहीं बताती कि कहां हैं। वहीं एक्ट्रेस ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि वो द केरल स्टोरी की टीम के साथ वापस काम करने जा रही हैं। 

    Tags