जस्टिन बीबर की तरह इस टीवी एक्ट्रेस का चेहरा भी हो गया था पैरालाइज, आधे फेस के साथ करती थीं शूटिंग

    एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा से जुड़ी एक बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आई है। जस्टिन बीबर की तरह वो भी रामसे हंट सिंड्रोन नाम की बीमारी से जूझ रही हैं।

    जस्टिन बीबर की तरह इस टीवी एक्ट्रेस का चेहरा भी हो गया था पैरालाइज, आधे फेस के साथ करती थीं शूटिंग

    पॉप सिंगर जस्टिन बीबर को लेकर ऐसी खबर सामने आई थी जिसके चलते उनके फैंस को एक बड़ा झटका लगा था। सिंगर ने एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को एक ऐसी बीमारी के बारे में जानकारी दी थी, जिसमें उनका आधा चेहरा पेरालाइज्ड हो गया था। जस्टिन ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया था कि वो रामसे हंट सिंड्रोम नाम की एक बीमारी से जूझ रहे हैं। अब इसी बीमारी से एक एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा गुजरती हुई नजर आई थीं। उन्होंने खुद इस बारे में सोशल मीडिया पर बताया।

    मीडिया रिपोर्ट्स की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस सखुजा ने अपने मुश्किल दौर को याद करते हुए अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया है। उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि वो भी रामसे हंट सिंड्रोम से जूझ चुकी हैं। इस बीमारी के तहत इंसान को शारीरिक के साथ-साथ मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। 

    2014 में बीमारी से ग्रस्त हो गई थीं एक्ट्रेस

    जो वीडियो जस्टिम ने शेयर किया था उसके बाद उनके सेहत में सुधार और बीमारी में ठीक होने के लक्षण की खबरें भी सामने आई थीं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या सखुजा ने ये बताया कि उनको इस बीमारी ने 2014 में ग्रस्त किया था। जब वो सीरियल मैं ना भूलुंगी की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने बताया कि एकदम से एक दिन उनके पति ने उनसे कहा कि ऐसा लग रहा है कि वो उन्हें लगातार आंख मार रही हैं। इसके अलावा उनके कई रिश्तेदारों को इस बात का एहसास हुआ कि उनका चेहरा कुछ अजीब सा हो रहा है। 

    एक महीने पहले ठीक हो गई थी एक्ट्रेस

    एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी हालत इस कदर हो गई थी कि वो अपने चेहरे पर पानी तक डाल पा रही थीं। अपने मुश्किल दौर को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त बैक टू बैक शूटिंग कर रही थी क्योंकि शो में वेडिंग सीक्वेंस आने वाला था। मुझे अच्छी तरह से याद है कि अलगे दिन दोपहर दो बजे की मेरी शिफ्ट थी। उससे एक दिन पहले ही मेरे पति ने मुझे इस चीज पर गौर करवाया था।

    एक्ट्रेस ने बताया कि डॉक्टर को दिखाने के बाद उन्हें एमआऱआई करवाने की सलाह दी गई। बाद में जब वो डॉक्टर से मिली तो उन्हें ये बताया गया कि उनके चेहरे पर पैरालिसिस हुआ है। उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम हुआ था, जिसके बाद उन्हें स्टेरॉयड दिए गए थे। ऐश्वर्या कहती हैं कि वो उसकी मदद से एक महीने के अंदर पूरी तरह से ठीक हो गई थीं। अब उन्होंने यकीन जताते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि जस्टिन बीबर भी जल्दी ठीक होकर वापसी करेंगे।

    Tags