अयोध्या ना पहुंच पाने पर भी भक्ति में डूबे दिखें अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ, जोर से बोला- जय श्री राम

     एक वीडियो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ से जुड़ा वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों एक्टर्स अपनी फिल्म बड़े मियां छोटी मियां के सेट पर बाकी मेंबर्स के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए डांस कर रहे हैं। 

    अयोध्या ना पहुंच पाने पर भी भक्ति में डूबे दिखें अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ, जोर से बोला- जय श्री राम

    आज सोमवार 22 जनवरी के दिन अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। बॉलीवुड के कई सितारे इस खास मौके पर अयोध्या पहुंचे थे। उन्होंने वहां आकर लाइव इस शानदार अवसर को जिया। लेकिन कुछ सितारे ऐसे थे जोकि इस पल का हिस्सा नहीं बन पाए। इस लिस्ट में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के नाम भी शामिल हैं, जोकि इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की वजह से लोगों के बीच छाए हुए हैं। उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं। 

    दरअसल एक वीडियो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ से जुड़ा वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों एक्टर्स अपनी फिल्म बड़े मियां छोटी मियां के सेट पर बाकी मेंबर्स के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए डांस कर रहे हैं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों भक्ति के रस में मगन होते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ अक्षय-टाइगर का वीडियो। 

    वीडियो शेयर कर जताई खुशी

    अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी खुश हो रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- जय श्री राम। एक दूसरे यूजर ने वीडियो को देख कमेंट कर लिखा- क्या एनर्जेटिक परफॉर्मेंस है। इसके अलावा टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार ने एक वीडियो ओर जारी किया था, जिसमें वो राम मंदिर को लेकर अपनी खुशी जताते हुए दिखाई दिए थे। वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन पूरी दुनिया में राम भक्तों के लिए बहुत बड़ा दिन है। एक्टर्स इस दौरान काफी खुश नजर आए। अक्षय कुमार वीडियो में कहते हैं, 'मैं अक्षय कुमार और मेरे साथ हैं मित्र टाइगर श्रॉफ, हम दोनों की तरफ से आप सबको जय श्री राम। आज का दिन पूरी दुनिया में राम भक्तों के लिए बहुत बड़ा दिन है। कई सौ सालों की प्रतीक्षा के बाद, ये दिन आया है कि रामलला अपने घर अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में आ रहे हैं।'

    Tags