फिल्म सेल्फी ही नहीं रियल लाइफ में भी आरटीओ पहुंचे अक्षय कुमार, लाइसेंस से जुड़ा है मामला!
अक्षय कुमार और उनकी फिल्म सेल्फी की कहानी असल जिंदगी से जुड़ी है, जानिए कैसे...
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक सुपरस्टार बने हैं जिसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता और इसे बनवाने के लिए उन्हें भोपाल के आरटीओ ऑफिस जाना पड़ता है। लेकिन कुछ मिस अंडरस्टैंडिंग की वजह से आरटीओ सब इंस्पेक्टर और उनके बीच बवाल हो जाता है। ये सब इंस्पेक्टर जबकि अक्षय का बहुत बड़ा फैन होता है। अक्षय को लाइसेंस की जरूरत इसलिए पड़ती है क्योंकि उन्हें मिलिट्री एरिया में ड्राइविंग सीन करना होता है और इसके लिए लाइसेंस चाहिए ही होता।
कुछ ऐसा ही अक्षय कुमार के साथ रियल लाइफ में भी हुआ है। दरअसल अक्षय कुमार अब आपको टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आएंगे। इस फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में भी होगी, जहां अक्षय कुमार खुद कार चलाएंगे लेकिन उनके पास इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है।
अब पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया है कि एक्टर 23 फरवरी को मुंबई के अंधेरी ऑफिस पहुंचे थे और उन्होंने इस इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है। आरटीओ के ऑफिशियल ने बताया कि उनके ऑफिस में आने से पूरे ऑफिस के लोग काफी खुश थे। उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार करीब 8 साल पहले आरटीओ ऑफिस आए थे जब उनको अपना बुकलेट वाला लाइसेंस स्मार्ट कार्ड के चिप वाले लाइसेंस में अपडेट करवाना था।
अक्षय का नया इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस दो दिन में बनकर तैयार हो जाएगा। अक्षय जब पहले आए थे तब उन्होंने एग्जाम भी दिया था। हालांकि उनका ड्राइविंग टेस्ट नहीं हुआ था। ऑफिशियल्स ने कहा कि उन्होंने अक्षय की काफी ड्राइविंग स्क्रीन पर देखी है।
फिलहाल बात करें अक्षय की फिल्म सेल्फी की तो उसमें भी अक्षय कुमार का एग्जाम लिया जाता है। यहां तक कि उनके कार चलवाकर भी दिखाई जाती है।