देसी वाइब्स में एक दूसरे को जमकर रोस्ट करते दिखे ऐल्विश यादव और शहनाज गिल, जीता फैंस का दिल
बिग बॉस ओटीटी विनर एलविश यादव अपने नए म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने के लिए शहनाज गिल के चैट शो देसी वाइफ में नजर आएंगे

shehnaaz gill
एलविश यादव बिग बॉस ओटीटी के विनर है। हरियाणा से आने वाले एलविश यादव को बिग बॉस ओटीटी का विजेता घोषित होने के बाद काफी शोहरत हासिल हुई है। एलविश यादव एक हरियाणवी यूट्यूबर है। बिग बॉस ओटीटी में भाग लेने के बाद एलविश बुलंदियों को छू रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी उठाने वाले एलविश पहले वाइल्डकार्ड प्रतियोगी बन गए हैं। जहां कई लोग एल्विश की जीत से खुश हैं, वहीं कुछ का मानना है कि वह शो के फर्स्ट रनर-अप अभिषेक मल्हान की कंपैरिजन में यह डिजर्व नहीं करते हैं।
बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद एल्विश यादव को ग्लैमर इंडस्ट्री से कई ऑफर मिले हैं। हाल ही उर्वशी रौतेला के साथ उनका म्यूजिक वीडियो हम तो दीवाने मेगा-हिट रहा है। अपने म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने के लिए एल्विश शहनाज गिल के साथ उनके शो देसी वाइब्स में नजर आएंगे। शहनाज और एल्विश दोनों ही शो में मौज-मस्ती करते नजर आएंगे। एल्विश के गाने पर उनकी रील वायरल हो रही है, जबकि दर्शक शहनाज़ के चैट शो के नए एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। वहीं फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि शहनाज गिल के एपिसोड का एक मजेदार टीज़र लॉन्च किया गया है जिसमें एक्ट्रेस बिग बॉस ओटीटी विजेता के साथ बातचीत करती और खिलखिलाती नजर आ रही है।
एल्विश का नाम विवादों का घिरा रहा है। अपने रोस्ट वीडियो से लेकर टिकटॉक बनाम यूट्यूब की लड़ाई शुरू करने तक, एल्विश जो कुछ भी करते है, वह खबर बन जाती है। बिग बॉस के बाद, एल्विश ने असीम रियाज़ और अर्जुन बिजलानी पर तीखा कटाक्ष किया, जिसने फैंस का ध्यान अपनी और अट्रैक्ट किया। एलविश को एक बड़े फैंस तबके द्वारा पसंद किया जाता है। एल्विश एक पॉलिटिकल लीडर बनना चाहते हैं। कीर्ति मेहरा के साथ एल्विश यादव के ब्रेक-अप ने भी इस जोड़ी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया, जबकि एल्विश की नयी गर्लफ्रेंड को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है। युवा यूट्यूबर ने कहा है कि उनकी गर्लफ्रेंड इंडस्ट्री से नहीं है और पंजाब में ही रहती है।