शाहरुख खान के गले में अनंत अंबानी ने डाला सांप, किंग खान का फिर ऐसा था रिएक्शन
शाहरुख खान को सांप देकर डराना चाहते थे अनंत अंबानी? किंग खान ने भी सांप को हाथ में लेकर किया ये काम
शाहरुख खान अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा मे रहते हैं। अकसर उन्हें जहां भी स्पॉट किया जाता है, वो छा ही जाते हैं। हाल ही में शाहरुख खान ईशा अंबानी और आनंद पिरामल के जुड़वां बच्चों की पार्टी में पहुंचे। इस पार्टी में अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट भी मौजूद थे। इस पार्टी से शाहरुख खान की एक वीडियो सामने आई है। शाहरुख खान यहां काफी कैजुअल अंदाज में दिख रहे हैं। वो ब्लैक कलर के आउटफिट मे हैं।
पार्टी में अनंत अंबानी अचानक से ही शाहरुख खान के हाथ में एक पीले रंग का सांप लाकर रख देते हैं। इसके बाद एक शख्स पीछे से भी उनके गले में एक और सांप लाकर डाल देता है। लेकिन शाहरुख खान बिल्कुल भी नहीं डरे। वो बहुत ही नॉर्मल तरीके से थे।
इस वीडियो के बाद कुछ फैंस का कमेंट्स आया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''शेर है आस्तीन के सांप से क्या डरेगा।'' एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''मुफासा ने सांप पकड़ा है।'' इसी तरह एक और ने लिखा, ''वाह, लकी सांप।''
शाहरुख खान ने हाल ही में डेविड बेकहम के लिए भी अपने घर में पार्टी आयोजित की थी। इस पार्टी की कुछ वीडियोज और तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई थीं। शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर भी डेविड का स्वागत करते हुए अपनी और डेविड की फोटो शेयर की थी।
शाहरुख की आने वाली फिल्म
शाहरुख खान ने इस साल दो दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। एक पठान और दूसरी जवान। अब इसके बाद एक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल भी अहम रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इसका प्रभास की फिल्म सालार से क्लैश होगा।