Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: करीना कपूर हुई फिर से प्रेग्नेंट? पिता सैफ संग खुशी से मिले इब्राहिम-सारा
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन्स में शामिल होने के लिए सैफ अली खान का पूरा परिवार जामनगर पहुंच गया है। इससे पहले का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करीना कपूर प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं।
आज का दिन अंबानी परिवार के लिए काफी खास है। क्योंकि इस दिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन्स की शुरुआत होने जा रही है। इस खास पल का हिस्सा बनने के लिए कई बॉलीवुड सितारे जामनगर पहुंच गए हैं। वहीं, कुछ लोग जाने की तैयारी में है और एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं। इसी लिस्ट में सैफ अली खान की पूरी फैमिली का नाम भी मौजूद है। जामनगर जाने से पहले सैफ की पूरी फैमिली, जिसमें सारा अली खान, करीना कपूर, इब्राहिम अली खान, तैमूर और जेह शामिल है। इससे जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूरे परिवार के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिली है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर खान और दोनों बेटे जेह और तैमूर के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए नजर आते हैं। उनकी मुलाकात वहां पर पहले से ही मौजूद बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम खान से होती हुई दिखाई देती है। इस दौरान सारा अपने पिता सैफ को अदब करती हुई नजर आती है। उसका जवाब भी सैफ अदब करते हुए देते हैं। वहीं, अपने सौतेले बेटे इब्राहिम के साथ मां करीना कपूर की खास बॉन्डिंग भी नजर आती है। दोनों काफी अच्छे से एक-दूसरे संग बात कर रहे होते हैं। आप भी यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ वीडियो।
क्या फिर से प्रेग्नेंट हुई करीना?
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ लोग दिल वाली इमोजी शेयर कर रहे हैं। साथ ही लोग इस फैमिली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो करीना कपूर को देखकर ये सवाल कर डाला है कि क्या वो फिर से प्रेग्नेंट हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान, सलमान खान जैसे कई बड़े सितारे भी यहां पर पहुंच चुके हैं।