अनुपम खेर ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का नया पीएम बनने पर दी ऐसे बधाई, फैंस को चुभ गई ये बात
एक्टर अनुपम खेर ने ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक को बड़ी उपलब्धि हासिल करने को लेकर बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है, जिस पर अब लोग रिएक्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अभिनेता अनुपम खेर ने बुधवार को यूनाइटेड किंगडम के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने के लिए ऋषि सुनक की जमकर तारीफ की। अनुपम ने इंस्टाग्राम पर ऋषि सुनक की कई सारी तस्वीरें शेयर कीं और एक नोट भी लिखा है। ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक के साथ अनुपम खेर ने अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, उन्होंने इस बात को लेकर खुशी जताई है। जब से लोगों को इस बात की जानकारी मिली है कि ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने हैं। तभी से लोग इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अनुपम खेर ने ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "सवाल ये नहीं है कि ऋषि सुनक हिंदू हैं, मुसलमान हैं, सिख हैं या ईसाई हैं। गर्व की बात यह होनी चाहिए कि एक मूलतः भारतीय हमारे देश की आजादी के 75वें वर्ष में इस देश का प्रधानमंत्री बना है, जिसने हम पर लगभग 200 साल राज किया। हर भारतीय को ये उपलब्धि सेलिब्रेट करनी चाहिए! जय हिंद।" आप भी यहां देखिए अनुपम खेर का ऋषि सुनक से जुड़ा हुआ पोस्ट।
अनुपम खेर के इस पोस्ट पर कुछ फैंस जहां सहमत होते हुए कमेंट करते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इस बात का विरोध करते हुए दिखाई दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हमें तो गर्व इस बात का है कि वो हिंदू हैं। इसके अलावा दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- और दुख की बात ये है कि वो इंडिया का सिटीजनशिप बहुत पहले ही छोड़ चुके हैं। कारण क्या हो सकता है इसको भी जाने और गर्व कीजिए। जय हिंद। वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा- भारतीय होने पर गर्व है और गर्व महसूस कर रहे हैं कि ऋषि सुनक को इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।