पत्नी किरण खेर के बर्थडे पर अनुपम खेर ने रख दी ये बड़ी डिमांड, बोले- बेटे की जल्दी शादी हो जाए
अनुपम खेर ने अपनी पत्नी किरण खेर के जन्मदिन पर एक ऐसी डिमांड रख दी है, जिसकी इच्छा हर कोई माता-पिता एक उम्र में आकर रखते हैं।
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगों कि दिल खुश करने वाली एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद किरण खेर का आज जन्मदिन है। इस खास पल को और भी बेहतरीन बनाते हुए उनके पति और एक्टर अनुपम खेर ने उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पोस्ट के जरिए विश किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर किरण खेर के साथ अपनी कुछ खूबसूरत और शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही उनकी सलामती और खुशी की दुआएं भी की है। लेकिन इसके साथ-साथ उन्होंने अपने बेटे सिकंदर खेर को लेकर अपने दिल में रखी शादी की तमन्ना को भी जाहिर किया है।
अपनी किरण खेर के साथ कुछ पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा-हैप्पी बर्थडे डियरेस्ट किरण! कामना करता हूं कि भगवान तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दें। तुम्हें लंबी, सेहतमंद और शांतिपूर्ण जिंदगी मिले। तुम्हारी जिंदगी मुस्कुराहटों से भरी रहें। तुम ऊपरवाले की खास इंसान हो। तुम सालों तक चंडीगढ़ के लोगों की इसी तरह से सेवा करती रहो। कामना करता हूं कि सिकंदर खेर की जल्दी शाही हो जाए। प्यार और प्रार्थना। जन्मदिन मुबारक हो।
अनुपम खेर के इस पोस्ट से तो ये चीज साबित होती है कि वो किरण खेर से कितना प्यार करते हैं और उनकी परवाह करते हैं। साथ ही वो अपने बेटे सिकंदर को शादी के बंधने में बंधते हुए देखना चाहते हैं। वहीं, किरण खेर के बेटे सिकंदर ने अपनी मां को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं भी दी है। मां की गोद में बैठे हुए एक्टर ने अपनी प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और उन्होंने लिखा- हैप्पी बर्थडे मां। वहीं, हाल ही में सिकंदर ने अपनी शादी को लेकर अपने माता-पिता के इंतजार पर अपनी बातें रखी थी। उन्होंने कहता था- मां के पास साड़ियों और गहनों का कलेक्शन है। इतने सालों में उन्होंने काफी सफर किया है तो हर जगह से वो कुछ ना कुछ ले आती है। वे साड़ी में बेस्ट लगती है। उनकी तरह कोई और इसे कैरी नहीं कर सकता है। अब वो ये सारी चीजें अपनी बहू को देना चाहती है। इसके लिए वो चाहती हैं कि मैं शादी कर लूं। मैं भी बोल-बोल कर थक गया हूं कि मैं पहन लूंगा। उन्हें एक पोती भी चाहिए।