अनुपम खेर ने बताया जाम में फंसकर चिड़चिड़े न होने का राज, वीडियो में दिया 9/11 का हवाला

    बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर न सिर्फ बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि वो लाइफ कोच भी अच्छे हैं। वो समय समय पर जिंदगी से जुड़ी सीख शेयर करते रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। 

    अनुपम खेर ने बताया जाम में फंसकर चिड़चिड़े न होने का राज, वीडियो में दिया 9/11 का हवाला

    बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अनुपम खेर को आज 9/11 हमले की याद आई है। एक्टर हमेशा ही फिल्मों से इतर भी अलग अलग मुद्दों पर बात करते रहते हैं। एक्टर को अकसर आम लोगों के बीच में ऑटो में तो कभी पहाड़ों पर ऐसे ही लोगों से बात करते देखा गया है। अनुपम खेर उन एक्टर्स मे से हैं जो पॉजिटिविटी की राह दिखाते हैं। आज जब उन्होंने अपनी एक वीडियो में 9/11 का जिक्र छेड़ा तो उन्होंने सिर्फ पिछले दुख की बात नहीं की। बल्कि उससे कुछ सीख ही दी है। आइए आपको बताते हैं कि अनुपम ने इस वीडियो में क्या कहा है।

    अनुपम खेर ने कहा है कि जब ट्रेड वर्ल्ड सेंटर पर हमला हुआ था तो उसमें कुछ लोग बच गए थे क्योंकि वो उस बिल्डिंग तक पहुंच ही नहीं पाए थे। जो लोग बच गए उनसे उनकी कंपनी ने बाद में पूछा कि वो लोग हमले वाले दिन कहां थे तो किसी का जवाब आया कि उसके बच्चे का पहले दिन का किंडरगार्डन था तो किसी महिला ने अलार्म मिस कर दिया था। कोई इसलिए नहीं आ पाया था क्योंकि रोड एक्सीडेंट के कारण ट्रेफिक जाम हो गया था। ऐसे तमाम कारण सामने आए। अब इस एग्जाम्पल से अनुपम खेर ने जिंदगी की सीख देते हुए कहा कि अब जब वो ट्रेफिक में लिफ्ट में फंस जाते हैं तो खुद से कहते हैं- रीलैक्स। ये वही जगह है जहां आपको रहना चाहिए।

    अनुपम ने आगे लोगों को भी कहा कि आगे से अगर आपको गाड़ी की चाबी न मिले, बच्चे तैयार न हों और टाइम पर न पहुंच रहे हों तो गुस्सा या फ्रस्टेट मत होइए। क्योंकि आप एकदम सही समय पर एकदम सही समय पर हैं। 

    अनुपम ने कितनी खूबसूरती के साथ बता दिया कि हमें क्यों किसी काम में फंस जाने पर चिड़चिड़ा नहीं होना चाहिए। एक्टर पहले भी अपना एक शो ला चुके हैं जहां वो स्टार्स को लेकर आते थे और वहां पर स्टार्स की जिंदगी के स्ट्रगल्स बताते हुए जिंदगी की सीख देते थे। उनके शो का नाम द अनुपम खेर शो था।

    Tags