नेहा कक्कड़ के वैलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने का काम करेंगे अरिजीत सिंह, पति रोहनप्रीत सिंह ने खोला राज
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स दोनों की शानदार तरीके से मनाने के मूड में हैं। वहीं, ये दिन नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह कैसे मनाने वाले हैं। आइए जानते हैं उसके बारे में यहां।
14 फरवरी के दिन दुनियाभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाने वाला है। इस दिन अपने पार्टनर को स्पेशल फील करने के लिए लोग तरह-तरह की ट्रिक अपनाते हैं। आम लोगों के साथ-साथ टीवी औऱ बॉलीवुड सेलेब्स इस दिन को खास तरीके से मनाते हैं। वैसे बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल की जब भी बात की जाती है तो उसमें नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह का नाम भी आता है। ऐसे में इनके फैंस ये जानना चाहते हैं कि कपल इस बार किस तरह से अपना वैलेंटाइन मनाने वाला है। साथ ही रोहनप्रीत ने अपनी पत्नी नेहा कक्कड़ को क्या स्पेशल गिफ्ट दिया है। लेकिन उनके गिफ्ट का कनेक्शन तो सिंगर अरिजीत सिंह के साथ जुड़ा हुआ दिखाई दिया है।
दरअसल नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का एक वीडियो विरल भियानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में पपराजी रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ को एयरपोर्ट पर स्पॉट करते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान वो रोहनप्रीत सिंह से पूछते हैं कि उन्होंने वैलेंटाइन डे के मौके पर नेहा कक्कड़ को क्या गिफ्ट दिया है? इसका जवाब देने से पहले कपल हंस पड़ता है। इसके बाद रोहनप्रीत सिंह बताते हैं कि नेहा कक्कड़ का जो नया गाना गम खुशियां वो ही उनके लिए वैलेंटाइन डे हैं, जिन्हें नेहा ने सिंगर अरिजीत सिंह के साथ मिलकर गाया है। 13 फरवरी को कपल के मुताबिक ये गाना रिलीज होने जा रहा है। आप भी यहां देखिए नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह से जुड़ा वीडियो यहां।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गाने को कंपोज करने का काम रोहनप्रीत सिंह ने किया है। ऐसे में फैंस इस गाने को सुनने के लिए काफी इंतजार कर रहे हैं। वैसे एक बात तो है कि जब भी नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की बॉन्डिंग की बात की जाती है तो वो हमेशा से ही फैंस का दिल जीत लेती है।