शादी से पहले परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की फैमिली के बीच हुआ था क्रिकेट मैच, जानिए किसकी जीत हुई?

    एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने प्री-वेडिंग स्पोर्ट्स एक्टिविटीज की झलकियां साझा की हैं, देखें तस्वीरें 

    Parineeti Chopra With Raghav Chadha

    Parineeti Chopra With Raghav Chadha

    बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी से पहले हुई प्री-वेडिंग स्पोर्ट्स एक्टिविटीज की तस्वीरें साझा कर फैंस का दिल जीत लिया है। बीते रविवार को उदयपुर में पॉलिटिशियन राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस ने होटल के लॉन में आयोजित 'स्पोर्ट्स डे' की प्यारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें दोनों चोपड़ा और चड्डा परिवारों के मेहमानों ने जमकर मौज-मस्ती की। 

    शेयर की गई तस्वीरों में परिणीति ऑरेंज कलर का टॉप पहने नजर आ रही हैं जिसपर 'ब्राइड' लिखा है। इस टॉप के साथ एक्ट्रेस ने ब्लू डेनिम पेयर की है। तो वहीं राघव ने ब्लू कलर की टी-शर्ट पहनी है, जिसपर 'ब्रूम' लिखा हुआ है। सभी मेहमान व्हाइट टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। एक तरफ टीम ग्रूम थी तो वहीं दूसरी तरफ टीम ब्राइड थी। इस फोटोज और वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमारी पारंपरिक भारतीय शादी को शुरू करने के लिए, हमारे गैर-पारंपरिक रीति-रिवाजों के बारे में बताने का समय आ गया है।'

    इस फोटोज और वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमारी पारंपरिक भारतीय शादी को शुरू करने के लिए, हमारे गैर-पारंपरिक रीति-रिवाजों के बारे में बताने का समय आ गया है। म्यूजिकल चेयर्स, लेमन एंड स्पून रेस, तीन टांगों वाली दौड़ और क्रिकेट। यह केवल जीत या हार के बारे में नहीं है। यह अविश्वसनीय पलों, उत्साह, हंसी और सबसे महत्वपूर्ण रूप से बने संबंधों के बारे में है। हमारा चड्ढा-चोपड़ा युद्ध एक महाकाव्य युद्ध था जहां दोनों पक्ष विजयी हुए और दिलों को वास्तव में जीत लिया गया।' उन्होंने अपनी पोस्ट पर कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया था। 

    पांच साल पहले परिणीति की चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी अपनी मेहंदी और हल्दी के दिन इसी तरह का स्पोर्ट्स डे आयोजित किया था। उनके पति निक जोनस, उनके भाई, दोस्त, प्रियंका के दोस्त सभी ने जोधपुर स्थल के लॉन में क्रिकेट खेला था। परिणीति की शादी में प्रियंका शामिल नहीं हुई थी। उनकी मां ने पैपराजी को बताया कि वह अपने वर्क कमिटमेंट के कारण अमेरिका में बिजी हैं। उदयपुर जाने से पहले दोनों के परिवार वालों ने दिल्ली में मुलाकात की थी। इसी दौरान शादी से पहले अरदास, कीर्तन और सूफी नाइट का भी आयोज किया गया था।

    Tags