बिग बॉस ओटीटी 2 की मनीषा रानी अब शिव ठाकरे संग करेंगी काम, प्रोजेक्ट डिटेल्स आईं सामने

    बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद बिग बॉस 16 के इस कंटेस्टेंट के साथ काम करेंगी मनीषा रानी

    Manisha Rani and Shiv Thakare

    Manisha Rani and Shiv Thakare

    बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर आने के बाद मनीषा रानी को काम मिलने लगा है। वो फिलहाल तो टोनी कक्कड़ के साथ एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं जिसे खुद टोनी कक्कड़ ने गाया है। इस गाने की शूटिंग इसी महीने है। इसी दौरान मनीषा रानी के हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। ये भी एक म्यूजिक वीडियो है जिसमें उनके साथ इस बार बिग बॉस 16 के शिव ठाकरे होंगे। दोनों का साथ में ये पहला प्रोजेक्ट है।

    टेलीचक्कर ने ये खबर दी है। इसके अलावा टीवी चैनल्स पर अपडेट्स देने वाले कुछ और भी सोशल मीडिया अकाउंट्स ने इस खबर को कंफर्म किया है। दोनों अगर साथ में आते हैं तो इनके फैंस को काफी खुशी होगी। शिव ठाकरे ने तो अपना नाम बना ही लिया है और इन दिनों रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रहे हैं।

    वहीं मनीषा रानी ने बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के साथ मिलकर काफी अच्छा गेम खेला था। वो सेकेंड रनरअप यानी तीसरे नंबर थी। लेकिन बाहर आते ही उन्हें इस तरह से काम मिलना, वाकई में उनकी मेहनत और किस्मत दोनो है।

    इस खबर से फैंस काफी खुश हैं। एक ने सोशल मीडिया पर लिखा, "वाह, मेरे दो फेवरेट एक साथ आ रहे हैं।'' एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''ओएमजी, ओएमजी, ओएमजी, मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं। शिव और रानी वाकई में साथ आ रहे हैं।''

    टोनी कक्कड़ से चला चक्कर?

    मनीषा रानी पर्सनल वजहों को लेकर ही सुर्खियो मे हैं। टोनी और मनीषा की डेटिंग की खबरें भी हाल ही में खूब वायरल हुई हैं। दरअसल कुछ फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर छा गई थीं जिसमें टोनी कक्कड़ मनीषा के लिए सफेद गुलाब और चॉकलेट लेकर आते हैं। लेकिन मनीषा ने ये साफ कर दिया था कि जब वो पहली बार उनसे मिली थीं, तब चॉकलेट लेकर गई थीं, इसलिए टोनी भी अबकी बार ये चॉकलेट और फूल लेकर आए थे।

    वहीं एल्विश यादव ने भी वीडियो कॉल पर सबके सामने मनीषा की टांग खींचते हुए कहा था कि कहीं उनका टोनी के साथ चक्कर तो नहीं चल रहा है। मनीषा ने साफ मना कर दिया था और कहा था कि वो एल्विश के अलावा और किसी को नहीं देख सकतीं। 

     

    Tags