धर्मेंद्र ने सक्सेसफुल होते ही छोड़ दिया था बीमार मीना कुमारी का साथ, भरी पार्टी में रो पड़ी थीं एक्ट्रेस

    अब जब अफेयर का खुलास हुआ है तो आपके दिमाग में हेमा मालिनी का नाम सबसे पहले आया होगा? लेकिन धर्मेंद्र की जिंदगी में कोई ऐसा भी रहा है जिसपर एक्टर ने अपनी सफलता के बाद से ही चुप्पी साध ली थी। वो नाम है मीना कुमारी का।

    धर्मेंद्र ने सक्सेसफुल होते ही छोड़ दिया था बीमार मीना कुमारी का साथ, भरी पार्टी में रो पड़ी थीं एक्ट्रेस

    बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने अपने 62 साल के फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों के गवाह बने। एक्टर के नाम शोले, चुपके चुपके जैसी कई शानदार फिल्में हैं। लेकिन एक्टर अपने फिल्मी करियर से ज्यादा अफेयर, शादी को लेकर खबरों में बने रहे। अब जब अफेयर का खुलास हुआ है तो आपके दिमाग में हेमा मालिनी का नाम सबसे पहले आया होगा? लेकिन धर्मेंद्र की जिंदगी में कोई ऐसा भी रहा है जिसपर एक्टर ने अपनी सफलता के बाद से ही चुप्पी साध ली थी। वो नाम है मीना कुमारी का।

    ये 60 का दशक था। धर्मेंद्र ने फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से एक्ट्रेस कुमकुम और ऊषा किरण के साथ अपने करियर की पहली फिल्म दी थी। उस दौरान एक्टर स्ट्रगल ही कर रहे थे। तब उन्हें सहारा मिला मीना कुमारी का। मीना उस समय की सबसे बड़ी स्टार हुआ करती थीं। इतनी बड़ी स्टार पंजाब के एक स्ट्रगलिंग एक्टर धर्मेंद्र के आगे अपना दिल हार गई थीं। ऐसा कहा जाता है कि मीना हर बड़े डायरेक्टर के आगे उनकी फिल्म में धर्मेंद्र को ही लेने की बात किया करती थीं। उस दौरान दिनों ने फिल्म-मैं भी लड़की हूं, पूर्णिमा, काजल, फूल और पत्थर, मंझली दीदी, बहारों की मंजिल जैसी फिल्मों में काम किया। यहां तक कि एक फंक्शन के दौरान उस समय के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने खुद मीना कुमारी से इस अफेयर के बारे में पूछ लिया था। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के रास्त अलग हो गये। मीना कुमारी के नाम के सहारे स्टार बने धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस को पूछना ही बंद कर दिया।

    बात 1966 में आई फिल्म ‘फूल और पत्थर’ की सफलता के बाद की है। इस फिल्म ने धर्मेंद्र को इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स की गिनती में शामिल कर दिया था। कई बड़े फिल्ममेकर्स एक्टर को अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए आने लगे। धर्मेंद्र को एक साथ कई फिल्में ऑफर हुई। वो सभी फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते और मीना कुमारी के लिए उनके पास वक्त नहीं बचता। ऐसे ही व्यस्तता के चलते धर्मेंद्र और मीना कुमारी में दूरियां आ गई। लेकिन ये ऐसी दूरियां थीं कि धर्मेंद्र बदल गए थे।

    बात इतनी बढ़ गई थी कि मीना कुमारी की बीमारी का हाल चाल तक धर्मेंद्र ने नहीं लिया। ये अंत तक दोनों के रिश्ते का। ऐसी भी खबरें हैं कि 'लव एंड गॉड' की पार्टी के दौरान दोनों एक्टर्स का आमना सामना हुआ था। लेकिन भूले हुए रिश्ते किसे याद आते हैं। धर्मेंद्र का नज़रंदाज़ करना मीना कुमारी को इस कद्र चुभा कि वो अपने आंसू नहीं रोक पाई और पार्टी छोड़ कर चले गई।

    Tags