डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन, अजय देवगन ने अपने 'दादा' को याद करते हुए लिखी ये बात

    प्रदीप सरकार के निधन से बॉलीवुड सदमे में 

    डायरेक्टर प्रदीप सरकार का निधन, अजय देवगन ने अपने 'दादा' को याद करते हुए लिखी ये बात

    सतीश कौशिक के निधन के बाद बॉलीवुड दुख से उबर ही रहा रहा कि अब डायरेक्टर प्रदीप सरकार के निधन ने सभी को हैरान कर दिया है। अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्म बनाने वाले प्रदीप सरकार अब नहीं रहे। उनकी उम्र 68 साल बताई जा रही है।

    डायरेक्टर प्रदीप सरकार को लेकर कहा जा रहा है कि वो डायलिसिस पर थे और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा रहा। उनकी बॉडी में पोटेशियम की मात्रा अचनाक गिर गई, तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आज सुबह हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर की पुष्टि अजय देवगन ने डायरेक्टर के निधन पर शोक जाता कर की है।

    अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा-’हम में से कुछ लोगों के लिए प्रदीप सरकार, 'दादा' के निधन की खबर पर यकीन कर पाना अभी भी कठिन है। मेरी गहरी संवेदना । मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत और उनके परिवार के साथ हैं। RIP दादा, हंसल मेहता, नीतू चंद्रा ने भी शोक व्यक्त किया है।

    बता दें, डायरेक्टर प्रदीप सरकार ने अपने फिल्मी करियर में सुपरहिट परिणीता जैसी फिल्म डायरेक्ट की थी। इसके अलावा उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ लागा चुनरी में दाग, मर्दानी जैसी फिल्म डायरेक्ट की थीं। काजोल के साथ लफंगे ईला, दीपिका पादुकोण के साथ लफंगे परिंदे जैसी फिल्में डायरेक्ट की थीं। अब प्रदीप सरकार इस दुनिया में नहीं रहे। आज शाम उनका अंतिम संस्कार मुंबई के सांता क्रूज़ शमशान घाट पर किया जायेगा।-

    Tags