भोला के टीजर लॉन्च पर तब्बू ने किया अजय देवगन को किस, फैंस बोले- काजोल आ रही है

    एक्टर अजय देवगन और तब्बू अपनी फिल्म भोला के टीजर को लॉन्च करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान तब्बू ने एक्टर को किस कर दिया। 

    भोला के टीजर लॉन्च पर तब्बू ने किया अजय देवगन को किस, फैंस बोले- काजोल आ रही है

    फिल्म भोला का दूसरा टीजर आज रिलीज किया जा चुका है। फिल्म में एक्टर अजय देवगन और तब्बू कमाल की एक्टिंग करते हुए दिखाई देने वाले हैं। फिल्म के टीजर को लोग काफी पसंद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन सभी के बीच फिल्म भोला के टीजर को प्रमोट करने के लिए अजय देवगन और तब्बू हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे थे। दोनों ने मीडिया के सामने आकर अपनी फिल्म का प्रमोशन शानदार तरीके से किया। इससे जुड़े वीडियोज और तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर जंग में लगी आग की तरह फैल रही है। 

    एक वीडियो में फिल्म भोला से जुड़ा सामने आया है, जिसमें तब्बू एक्टर और अपने दोस्त अजय को किस करती हुई नजर आई हैं। इस दौरान एक्टर सिर्फ हंसते हुए दिखाई दिए हैं। स्टेज पर अजय देवगन और तब्बू कैंडिड मूमेंट भी शेयर करते हुए दिखाई दिए हैं। तब्बू को ऐसा करता देख उनके फैंस भी काफी ज्यादा हैरान होते हुए नजर आए हैं। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा- वन, टू, थ्री काजोल मैम आ रही है। आप भी यहां देखिए तब्बू और अजय देवगन का वायरल होता हुआ वीडियो। 

    कैसे है अजय देवगन की फिल्म भोला का टीजर?

    अजय देवगन ने अपनी फिल्म का ये टीजर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। टीजर की शुरुआत में अजय देवगन नजर आते हैं। बैकग्राउंड में उनकी आवाज में सुनाई देता है कि जो बाप अपनी बेटी को 10 साल में एक गुड़िया नहीं दे पाया वो एक रात में पूरी दुनिया को देने के बारे में सोच रहा है। इसके बाद दिखाई जाता है कई सारी फाइट्स, एक्शन और धमाल। इसके अलावा तब्बू भी इस फिल्म में अहम रोल निभाती हुई दिखाई देने वाली है। टीजर में भी वो काफी कमाल की लग रही है। आप भी यहां देखिए फिल्म भोला का टीजर। फिल्म भोला का टीजर देखने के बाद फैंस इसकी जमकर तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    Tags