एल्विश यादव ने दुबई में खरीदा करोड़ों रुपये का घर, खुद कराया फ्लैट का टूर

    एल्विश यादव ने इंडिया में ही नहीं दुबई में भी ले डाला करोड़ो रुपयों का घर?

    एल्विश यादव ने दुबई में खरीदा करोड़ों रुपये का घर, खुद कराया फ्लैट का टूर

    बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद एल्विश यादव लगातार सुर्खियो में बने हुए हैं। वो हमेशा की तरह अभी भी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताते रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपने इंडिया वाले घर का टूर कराया था और अब उन्होंने एक और व्लॉग बनाया है। जिसमें वो दुबई गए हैं और इसमें उन्होंने ये बताया है कि उन्होंने दुबई में अपना घर ले लिया है। इस घर की कीमत 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 

    एल्विश और उनके बाकी कई दोस्त इस घर में ठहरे हैं। एल्विश पूरे घर का टूर कराते हैं। ये दो फ्लोर का घर है। पूरा घर तो लग्जरी है ही। साथ ही इसका बालकनी से काफी शानदार व्यू भी दिख रहा है।

    एल्विश यादव ने इससे पहले अपने इंडिया वाले घर का टूर कराया था जो कि अभी अंडरकंस्ट्रक्शन है और इसका काम उनके बिग बॉस ओटीटी 2 में आने से पहले ही शुरू हुआ था। एल्विश यादव को बिग बॉस से निकलने के बाद काफी प्रोजेक्ट्स भी मिलने शुरू हो गए हैं। हाल ही में वो उर्वशी रौतेला के साथ म्यूजिक वीडियो करते नजर आए हैं। उर्वशी ने भी उनकी को-स्टार के तौर पर खूब तारीफ की है और ये भी कहा है कि बॉलीवुड को एल्विश जैसे हीरो की जरूरत है। एल्विश और उर्वशी के इस गाने का नाम 'हम तो दीवाने' है।

    एल्विश यादव के बारे में ये भी कहा गया था कि वो जिया शंकर और अभिषेक मल्हान के साथ किसी प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं लेकिन न्यूज महज अफवाह ही साबित हुई थी। एल्विश ने अपने एक व्लॉग में इस खबर को गलत बताया था। अब एल्विश कहां नजर आने वाले हैं, इसके बारे में तो उन्होंने नहीं बताया है लेकिन उनके लाइनअप में फिलहाल काफी प्रोजेक्ट्स हैं।

    एल्विश ने बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी और शो में जाते ही उन्होंने महौल बदल लिया था। एक वाइल्ड कार्ड होते हुए उन्होंने रिएलिटी शो जीतकर इतिहास भी रच दिया था।

    Tags