हर्षवर्धन राणे ने बताई संजीदा शेख संग डेटिंग की सच्चाई, बोले- 'इससे मुझे फर्क...'

    संजीदा शेख और हर्षवर्धन राणे कब से कर रहे हैं डेटिंग? हर्षवर्धन ने खुद ही खोल दी अपने रिलेशन की पोल

    हर्षवर्धन राणे ने बताई संजीदा शेख संग डेटिंग की सच्चाई, बोले- 'इससे मुझे फर्क...'

    इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक और सेलेब कपल की डेटिंग की खबरें उड़ रही हैं और वो हैं एक्ट्रेस संजीदा शेख और हर्षवर्धन राणे। दरअसल दोनों ही गिर फोरेस्ट गए थे और सेम टाइम ब्रैकग्राउंड के साथ दोनों की वीडियोज और फोटोज देखने को मिली जो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। करीब सेम टाइम पर ही दोनों ने ये पोस्ट भी शेयर की थीं। इस वजह से तेजी से दोनों की डेटिंग की चर्चा हो रही थी।

    अब इस मामले पर हर्षवर्धन राणे ने खुद रिएक्ट किया है। उन्होंने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा, ''इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि लिखना पत्रकारों का काम है और उनके पास सबमिट करने के लिए वीकली डेडलाइन और स्टोरीज का दैनिक कोटा या लक्ष्य भी होता है। मैं उन्हें इंसानों के रूप में देखता हूं जो नौकरी करने की कोशिश कर रहे हैं, जैसे मेरा काम फिल्मों में होना है। मैं अपनी जर्नी और प्रयास का बहुत सम्मान करता हूं और इसलिए, मैं उनकी प्रक्रिया का भी सम्मान करता हूं। वे मेरे बारे में कुछ भी लिख सकते हैं। मैं अब भी जब उन्हें देखूंगा तो उन्हें गले लगा लूंगा।''

    हर्षवर्धन ने अपने बारे में एक और फैक्ट बताया कि उनकी हाइट 6 फीट की है लेकिन गूगल में उनकी हाइट 5 फुट 9 इंच आएगी। लेकिन वो इसकी कोई टेंशन नहीं लेते क्योंकि जब लोग उन्हें असलियत में देखते हैं तो अपने आप ही हाइट का फर्क समझ जाते हैं। हर्षवर्धन टीवी और फिल्मों दोनों में ही काम कर चुके हैं। उन्हें पिछली बार विक्रांत मेसी और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म हसीन दिलरुबा में देखा गया था।

    वहीं बात करें संजीदा शेख की तो वो ट्रिप पर अपनी बेटी के साथ गई थीं और इस ट्रिप से ही उनकी डेटिंग की खबरें उड़ी थीं। उन्होंने हालांकि अभी तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। बता दें संजीदा शेख और आमिर अली का 9 साल बाद साल 2021 में तलाक हो गया था। 

    Tags