टीवी के इन 7 एक्टर्स ने निभाया एक पागल-जुनूनी प्रेमी का किरदार, कर दी थीं हदें पार
अपने प्यार को पाने के लिए इन किरदारों ने कर दी थी हदें पार
हम टीवी सीरियल्स में हरअसंभव चीजें देख लेते हैं। इसलिए तो कहा जाता है कि टीवी की दुनिया में कुछ भी हो सकता है। हमने ऐसे बहुत से टीवी शोज़ देखे होंगे जिनकी कहानी थोड़ी डरावनी लेकिन मज़ेदार है। हमने अक्सर अपने पसंदीदा सीरियल्स में लव ट्रायंगल देखा है। जिसमें एक प्रेमी जोड़ा होता है, जो एक दूसरे से बहुत प्यार करात है। वहीं एक तीसरा व्यक्ति इस कपल के बीच आकर दिक्कतें खड़ी करता है। और अपने पागलपन को प्यार का नाम देने की कोशिश करता है। ऐसा प्यार जिसे वो हर हद् पार कर के पाना चाहता है।
आइये हम आप को बताते हैं टीवी के ऐसे 7 एक्टर्स के बारे में जिन्होंने ऑन-स्क्रीन एक पागल और जुनूनी प्रेमी का किरदार निभाया-
Updated : June 08, 2023 05:43 PM IST
Please Subscribe us OnGoogle News