ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद की शॉर्ट फिल्म का किया रिव्यू, आपने देखी फिल्म?
ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद की फिल्म की जमकर की तारीफ, आप भी फ्री में देख सकते हैं...
ऋतिक रोशन और सबा आजाद के चर्चे अकसर ही सुनने को मिल जाते हैं और दोनों कई मौकों पर साथ में स्पॉट भी होते रहते हैं। वहीं ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड का समय समय पर बूस्ट भी करते रहते हैं। सबा एक एक्टर और सिंगर दोनों ही हैं। जब वो कॉन्सर्ट करती हैं तो ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर उन्हें चीयर्स जरूर करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा हुआ है।
सबा आजाद 'मैन वूमेन मैन वूमेन' नाम की शॉर्ट फिल्म में नजर आई हैं। इस फिल्म को नसीरुद्दीन शाह ने डायरेक्ट किया है। नसीरुद्दीन ने दूसरी बार कोई फिल्म डायरेक्टर की है। इससे पहले उन्होंने साल 2006 में यू होता तो क्या होता नाम की फिल्म डायरेक्ट की थी। नसीरुद्दीन की नई फिल्म में सबा आजाद, विवान शाह, रत्ना पाठक शाह जैसे कलाकार हैं। एक्टर के बेटे इमाद शाह ने फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर का भी काम किया है।
ऋतिक रोशन ने इस फिल्म का रिव्यू किया है। एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद का एक स्क्रीनशॉट फिल्म से शेयर किया है और लिखा है, ''नसीर सर क्या कमाल का डायरेक्टोरियल डेब्यू है। फिल्म का हर हिस्सा एंजॉय किया।'' ऋतिक ने इस पोस्ट के साथ में सबा आजाद, इमाद शाह और नसीरुद्दीन शाह को टैग किया है। इस फिल्म का आप यूट्यूब पर फ्रीम में देख सकते हैं।
वहीं खुद ऋतिक रोशन की बात करें तो एक्टर दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ फिल्म फाइटर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का मोशन पोस्टर हाल ही में 15 अगस्त को रिलीज हुआ था। हालांकि फिल्म के लिए थोड़ा इंतजार है। फाइटर अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी।
इसके अलावा एक्टर वॉर 2 और कृष 4 नाम की फिल्मों में नजर आएंगे। इससे पहले एक्टर सैफ अली खान के साथ विक्रम वेधा में नजर आए थे लेकिन फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई थी। हालांकि फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों से काफी उम्मीद है।