जैकी श्रॉफ ने ज़िन्दगी-मौत पर कहा “एक दिन मैं भी चला जाऊंगा”; वायरल वीडियो में बोले- ‘अपनी रीढ़ सीधी रख’

    <p>जैकी श्रॉफ वायरल विडियो में ज़िन्दगी और मौत पर बोल रहे हैं शानदार बात...</p>

    जैकी श्रॉफ वायरल विडियो में ज़िन्दगी और मौत पर बोल रहे हैं शानदार बात...

    बॉलीवुड स्टार जैकी श्रॉफ को फिल्मों में काम करते 2022 में 40 साल पूरे हो जाएंगे। अपने करियर में एक से एक ब्लॉकबस्टर से लेकर, बुरी से बुरी फ्लॉप तक सब देख चुके जैकी श्रॉफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ वायरल हो रहा है जो आज के दौर में ज़िन्दगी-मौत कामयाबी-नाकामयाबी के बारे में सोचते हर व्यक्ति के लिए एक बहुत गहरा ज्ञान है। 

    ये वीडियो जैकी के किसी इंटरव्यू से मालूम हो रहा है जिसमें वो बोल रहे हैं कि कैसे मौत, ज़िन्दगी का ही एक हिस्सा है और इससे भागा नहीं जा सकता। 

    वीडियो में जैकी अपने ट्रेडमार्क ‘भिडू’ स्टाइल में बोल रहे हैं, “मां मरी, बाबा मर गए, भाई चले गए। ये सब चले गए ना एक-एक करके। हम लोग भी चले जायेंगे एक दिन। अब वो लेकर घूमना क्या। तीन चले गए, तीन आए- कृष्णा आईं, टाइगर आया, मेरी औरत आईं। मेरी मां चली गयीं, मेरे डैडी चले गए, मेरा भई चला गया। बैलेंस होता है लाइन में। अब मैं चला जाऊंगा कुछ दिन में। कोई आएगा फिर। ये तो चाल तो है ही। प्रश्न किस बात का भाई, आजू-बाजू अगर गम देखें तो अपना गम बहुत कम है भाई!” 

    जैकी ने कहा जो नहीं हुआ उसके लिए रोना क्या। अपनी उम्र और अपनी नाकामयाबी का क्या रोना, काम क्या रोना। जैकी ने कहा कि हड्डियों में दम है आदमी चल रहा है ये बहुत है, “अच्छे-अच्छे चले गए कौन याद रखता है”! जैकी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि जबतक आदमी है तबतक दुःख तो रहेगा ही लेकिन उसको लेकर रोना हमारा काम नहीं है। 

    उनका ये वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे पहली बार 2020 में कोरोना महामारी के दौरान शेयर किया गया था जब महाराष्ट्र से कोरोना केस और मौतों के आंकड़े डराने वाले थे।

    Tags