जवान बॉक्स ऑफिस डे 9: शाहरुख खान की फिल्म ने पार किए 400 करोड़, अब टूटेगा पठान का रिकॉर्ड

    शाहरुख खान की जवान ने कमा डाले 400 करोड़ रुपये से ज्यादा, अब तोड़ेंगे पठान का रिकॉर्ड

    जवान बॉक्स ऑफिस डे 9: शाहरुख खान की फिल्म ने पार किए 400 करोड़, अब टूटेगा पठान का रिकॉर्ड

    शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म जवान रोजाना ही बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है और एक के बाद एक तमाम रिकॉर्ड्स टूटते जा रहे हैं। शाहरुख खान की पठान ने लाइफटाइम 535 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और अब पूरी उम्मीद है कि जवान इस रिकॉर्ड को जरूर तोड़ेगी। शाहरुख खान की जवान अभी दूसरे हफ्ते में चल रही है और शुक्रवार यानी 9वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। 

    फिल्म ने शुक्रवार को 21 करोड़ रुपये की कमाई की है और इस तरह फिल्म की कुल कमाई 410.88 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है। ये आंकड़ा अभी और बढ़ेगा और जवान केजीएफ 2 और बाहुबली 2 जैसी साउथ की फिल्मों के रिकॉर्ड भी जल्द तोड़ेगी।

    शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने शुक्रवार को जवान की सक्सेस पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है। इसमें शाहरुख खान पठान अवतार में नजर आए, जिससे पता चलता है कि शाहरुख खान इन दिनों टाइगर 3 की शूटिंग करने वाले हैं। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान ने जवान से जुड़ी भी काफी बातें कीं। उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण को स्पेशल अपीयरेंस के लिए लाए थे लेकिन उनसे पूरी फिल्म करवा ली। 

    इसके अलावा शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म डंकी की रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी है। उन्होंने कहा कि उनकी पठान गणतंत्र दिवस के मौके पर आई थो वहीं जवान जन्माष्टी के मौके पर और अब जब डंकी आएगी तो क्रिसमस और न्यू ईयर होगा। इससे डंकी की रिलीज डेट क्रिसमस पर कंफर्म मानी जा रही है।

    पठान और जवान के बाद सबकी नजर शाहरुख खान की डंकी पर ही है। इस फिल्म में तापसी पन्नू उनके साथ लीड रोल मे हैं और इस फिल्म की थ्री इडियट्स के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं।

    Tags