शाहरुख खान के जबरा फैन बने जॉन सीना, मस्ती भर अंदाज में गाया भोली सी सूरत गाना
डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना भी अब शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन बन चुके हैं। उन्होंने एक्टर की फिल्म का एक गाना गाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस बात में कोई शक नहीं है कि एक्टर शाहरुख खान एक बहुत ही शानदार एक्टर है। देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वैसे एक्टर की फैन लिस्ट में अब डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना का नाम भी शामिल हो गया है। जॉन सीना का एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें वो शाहरुख खान की फिल्म दिल तो पागल है के गाने भोली सी सुरत गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना का वीडियो सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के एक फैन पेज ने शेयर किया है। वीडियो में जॉन सीना आराम-आराम से भोली सी सुरत गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्हें गाना गाते देख शाहरुख खान के फैंस काफी इंप्रेस होते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायल होता हुआ जॉन सीना से जुड़ा वीडियो।
जॉन सीना का वीडियो हुआ हिट
जॉन सीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शाहरुख खान के फैंस कमेंट्स करने के साथ-साथ दिल वाली इमोजी भी शेयर कर रहे हैं। भोली सी सूरत गाना गाने का काम लता मंगेशकर और उदित नारायण ने किया था। आज भी लोग इस गाने को काफी पसंद करते हुए दिखाई देते हैं। शाहरुख खान की ये फिल्म दोस्ती और प्यार पर आधारित थी। इस फिल्म को कई सारे पुरस्कारों के साथ नवाजा गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान को आखिरी बार फिल्म डंकी में देखा गया था, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल काम करते हुए दिखाई दिए थे। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म के अलावा शाहरुख खान पठान और जवान में दिखाई दिए थे। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का काम किया।