धाकड़ के फ्लॉप होने के बाद कंगना शुरू की अगली फिल्म 'इमरजेंसी' की रेकी, जल्द होगी शूटिंग
खास बात ये है कि मणिकर्णिका के बाद कंगना खुद इस फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं। आज फिल्म की रेकी के लिए एक्ट्रेस मुंबई से दिल्ली पहुंची। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर रेकी के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' धडाम से बॉक्स ऑफिस पर आ गिरी है। कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' के तूफान के आगे फिल्म बड़ी फ्लॉप सबित हुई। अब अपने करियर की बड़ी फिल्म देने के बाद कंगना वापस काम पर लग गई हैं। उन्होंने फिल्म 'इमरजेंसी' पर काम शुरू कर दिया है। खास बात ये है कि मणिकर्णिका के बाद कंगना खुद इस फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं। आज फिल्म की रेकी के लिए एक्ट्रेस मुंबई से दिल्ली पहुंची। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर रेकी के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
कंगना तस्वीरों में सफ़ेद कुर्ते में बात करती नज़र आ रही हैं। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में बताया उन्होंने जितने भी किरदार निभाए हैं उन सभी में से सबसे ज्यादा सहज वो फिल्ममेकर बन कर होती हैं। वहीं अगली तस्वीर में एक्ट्रेस ने लिखा है कि उनके साथ पंगा लेने की कोशिश भी मत करना फ़िलहाल उनका ये रेस्टिंग पोज़ है।
बता दें, कंगना रनौत की पिछली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई हैं। ‘धाकड़’ एक बड़े बजट की फिल्म थी। रिपोर्ट के अनुसार इस पूरी फिल्म पर करीब 80 से 90 करोड़ तक खर्च हुए थे। लेकिन जब कमाई की बात आई तो फिल्म 3 से 4 करोड़ के बीच ही निपट गई। अब OTT प्लेटफार्म पर भी मन मुताबिक पैसे नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में कंगना की अगली फिल्मों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। इस बिच एक्ट्रेस ने अपने डायरेक्शन में बन रही इमरजेंसी पर काम शुरू कर दिया है। ये फिल्म 1975 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा की गई इमरजेंसी की घोषणा पर बेस्ड है। फिल्म के बाकी किरदारों के नाम जल्द सामने आयेंगे।