कंगना रनौत का लोकसभा चुनाव 2024 लड़ना हुआ कंफर्म, पिता ने कही ये बड़ी बात

    कंगना रनौत के पिता ने एक्ट्रेस का बीजेपी की सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना किया कंफर्म

    कंगना रनौत का लोकसभा चुनाव 2024 लड़ना हुआ कंफर्म, पिता ने कही ये बड़ी बात

    कंगना रनौत वैसे तो अपनी फिल्मों की वजह से सुर्खियों में रहती है लेकिन उनकी राजनीति की खबरें भी बीच बीच में आती रहती हैं। एक्ट्रेस खुद भी वैसे तो चुनाव लड़ने पर बयान दे चुकी हैं लेकिन अब एक्ट्रेस के पिता ने भी खुद बेटी के चुनाव लड़ने पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि कंगना 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। कंगना रनौत के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ''कंगना रनौत भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ेंगी, लेकिन वो कहां से चुनाव लड़ेंगी, इसे पार्टी के नेतृत्व द्वारा ही तय किया जाएगा।''

    कंगना रनौत जब गुजरात दौरे पर द्वारका पहुंची थीं, तब उन्होंने भी कहा था कि अगर भगवान की कृपा रही तो वो चुनाव लड़ेंगी। कंगना रनौत लगातार बीजेपी के नेताओं के संपर्क मे रहती हैं। उन्होंने अपनी फिल्म तेजस भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिखाई थी। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के कार्यक्रम में बिलासपुर में शामिल हुई थीं। 

    कंगना रनौत ने यहां कहा था, ''आरएसएस के प्रति मेरी उत्सुकता बहुत पहले से रही है। मेरी जो क्रांतिकारी विचारधारा है, वो कहीं ना कहीं आरएसएस से मिलती जुलती है। पिछले 70 साल में जो नहीं हुआ वो पिछले 8 से 10 साल में हो गया है।''

    फिल्मों में रही फ्लॉप

    कंगना रनौत पिछले 8 सालों से फिल्मों में फ्लॉप ही साबित हुई हैं। उनकी आखिरी हिट फिल्म तनु वेड्स मनू रिटर्न थी। वहीं मणिकर्णिका सिर्फ एवरेज साबित हुई थी। इसके अलावा हाल ही में उनकी फिल्म तेजस आई थी और ये भी फ्लॉप रही। अब एक्ट्रेस फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल कर रही हैं। इसकी झलक पहले ही सामने आ चुकी है और एक्ट्रेस हूबाहू इंदिरा गांधी ही लग रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने प्रोपर्टी भी दांव पर लगा दी है। इसलिए उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। इमरजेंसी वैसे तो इसी साल रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में खुद कंगना ने ही बताया कि कुछ कारणों की वजह से फिल्म को अगले साल 2024 में रिलीज किया जाएगा।

    Tags