'आपके एल्फा मेल फेमिनिस्ट बन जाएंगे', एनिमल डायरेक्टर पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत?
कंगना रनौत ने पहले एनिमल डायरेक्टर को धन्यवाद कहा और फिर सुना दी ये बात
कंगना रनौत अपनी फिल्मों के साथ साथ अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। वो तकरीबन हर मुद्दे पर अपनी राय दे सकती हैं। उन्होंने देश में चल रहे मुद्दों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री की चीजें पर जमकर बात की है। फिलहाल एक्ट्रेस ने एनिमल डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की बातों का जवाब दिया है। दरअसल कंगना रनौत को एनिमल फिल्म नहीं पसंद आई थी और उन्होंने इस बारे में खुलकर बात भी की थी। लेकिन वहीं संदीप रेड्डी वांगा को कंगना रनौत की आलोचनाओं से कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर उनके लायक स्क्रिप्ट होगी तो वो उन्हें जरूर ऑफ करेंगे।
हालांकि कंगना रनौत ने अब उनकी बातों का जवाब देते हुए ट्वीट किया है और काम करने से साफ इनकार कर दिया है और इसका कारण भी बताया है। कंगना ने कहा, "रिव्यू और आलोचना एक नहीं होते हैं, हर तरह की आर्ट का रिव्यू होना चाहिए और इस पर डिसकस करना चाहिए, ये नॉर्मल है। संदीप जी ने जिस तरह से मुस्कुराते हुए मेरे रिव्यू की तरफ रिस्पेक्ट दिखाई, उसे देखकर कहा जा सकता है कि वह मर्दाना फिल्में तो बनाते ही हैं, उनका एटीट्यूड भी मर्दाना है, धन्यवाद सर।''
तेजस एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''लेकिन प्लीज मुझे कोई रोल मत दीजिएगा, नहीं तो आपके एल्फा मेल हीरोज फेमिनिस्ट बन जाएंगे और आपकी फिल्में भी पिटने लगेंगी। आप ब्लॉकबस्टर बनाते हो और फिल्म इंडस्ट्री को आपकी जरुरत है।''
क्या बोले थे संदीप रेड्डी वांगा?
संदीप ने आर जे सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा था, ''अगर मुझे मौका मिलता है और लगता है कि वो मेरे रोल में फिट बैठती हैं तो मैं उनके पास जाकर स्टोरी सुनाऊंगा। मुझे क्वीन और बाकी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई। तो अगर वो एनिमल को लेकर नेगेटिव कमेंट दे रही हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं गुस्सा नहीं होंगा क्योंकि मैंने उनका काम देखा है। मुझे बुरा नहीं लगता है।''