टिकट मिलते ही कंगना रनौत के बदले मिजाज, मीडिया से बोलीं- 'अब हम स्टार नहीं कार्यकर्ता हैं'

    कंगना रनौत ने खुद बताया कार्यकर्ता, चुनाव जीतीं तो मंडी क्षेत्र में करेंगी ये सारे काम

    टिकट मिलते ही कंगना रनौत के बदले मिजाज, मीडिया से बोलीं- 'अब हम स्टार नहीं कार्यकर्ता हैं'

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को आखिरकार लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट मिल गया है। बीजेपी ने एक्ट्रेस को हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट का टिकट दिया है। कंगना रनौत ने ये जानकारी खुद सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी और अब एक्ट्रेस होली के दिन खुद मीडिया के सामने आ गईं। उन्होंने पार्टी का, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया और कहा कि वो उनके मार्गदर्शन में आगे बढ़ेंगी।

    कंगना रनौत ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''ये मेरा सौभाग्य है, मेरी जन्मभूमि ने मुझे वापस बुलाया है। मेरे लोगों ने मुझे वापस बुलाया है। अगर वो मुझे चुनेंगे तो मैं उनकी सेवा में तत्पर रहूंगी। इसमें कोई दो राय नहीं है। मेरे लिए मेरे परिवार के लिए ये भावनात्मक दिन है।''

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''अब हम ये नहीं समझते हैं कि हमारा अस्तित्व है, हम कंगना हैं, या हम कोई स्टार हैं कि हमारा यहां जाने से अच्छा होगा या क्या होगा। इस तरह की विचारधारा को हमने त्याग दिया है। हम पार्टी की मामूली सी कार्यकर्ता हैं। पार्टी हमें जहां भेजेगी, हम वहां जाएंगे।''

    कंगना ने कहा कि जीतने के बाद वो ये देखेंगी कि अब तक क्या काम हुआ है। मंडी का लेखा जोखा लेंगी और उसके हिसाब से आगे काम करेंगी। 

    कंगना रनौत का फिल्मी करियर?

    ऐसा लग रहा है कि कंगना रनौत फिल्मी करियर कहीं छोड़ ना दें। आने वाले वक्त में उनकी सिर्फ फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने वाली है जो कि 14 जून, 2024 को रिलीज हो रही है। इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म की कोई खबर नहीं है।

    हालांकि एक्ट्रेस फिल्मों के बिजनेस में जरूर रह सकती हैं। उन्होंने फिल्म इमरजेंसी को अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका के तहत प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा उन्होंने इस प्रोडक्शन हाउस से फिल्म टीकू वेड्स शेरू बनाई है।

    Tags