'एंटी नेशनल लोग पीछे पड़े हैं', 'तेजस' के ना चलने पर कंगना रनौत ने बताई ये वजह

    कंगना रनौत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को दिखाई अपनी फिल्म तेजस, बोलीं- उनकी आंखों में आंसू आ गए

    'एंटी नेशनल लोग पीछे पड़े हैं', 'तेजस' के ना चलने पर कंगना रनौत ने बताई ये वजह

    कंगना रनौत की फिल्म तेजस बीते शुक्रवार रिलीज हुई है लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिर पड़ी है। कई जगह थिएटर्स खाली हैं तो कहीं शोज भी कैंसिल हुए हैं। एक्ट्रेस ने दूसरे ही दिन अपनी फिल्म देखने की अपील की थी। अब एक्ट्रेस ने मंगलवार को अपनी फिल्म तेजस यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिखाई है। ये मूवी उन्हें लखनऊ के लोक भवन ऑडिटोरियम में दिखाई गई।

    अब कंगना ने अपने इस पूरे एक्सपीरिंयस को शेयर भी किया है। उन्होंने कहा कि वो सीएम ये फिल्म देखकर भावुक भी गए थे। कंगना ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''मैंने तो देखा कि योगी जी की आंखों में आंसू आ गए थे और वो इतने भावुक हो गए थे फिल्म देखकर। उन्होंने आश्वासन दिया है कि फिल्म के जितने भी दुश्मन, जो एंटी नेशनल तत्व हैं जो इसके पीछे पड़े हुए हैं, तो वो हमारे सपोर्ट करेंगे। जो राष्ट्रवादी लोग हैं उन्हें प्रोत्साहित करेंगे।''

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''ये जो फिल्म है वो इस देश के बच्चों के लिए बनी है। स्कूल्स में दिखाई जाए। लोग अपनी फैमिलीज को लेकर जाएं।'' कंगना ने आगे कहा कि मंत्री जी और महाराज जी ने कहा है कि ये वूमेन इंपावरमेंट की नहीं बल्कि वूमेन पावर की फिल्म है। 

    एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उन्होंने सीएम योगी संग ये तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा, ''महाराज जी हमारे सैनिकों का साहस, शौर्य और बलिदान देख कर इतने भावुक हो गये की उनकी आँखें छलक आई। धन्यवाद महाराज जी आपकी प्रशंसा और आशीर्वाद से हम धन्य हो गये।''

    कंगना रनौत ने पिछले 8 साल से कोई हिट फिल्म नहीं दी है। उनकी आखिरी फिल्म तनू वेड्स मनु रिटर्स सुपरहिट साबित हुई थी। उसके बाद उनकी फिल्म मणिकर्णिका सिर्फ एवरेज ही थी। अब एक्ट्रेस फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल कर रही हैं।

    Tags