द केरल स्टोरी पर बेबाकी से बात रखती दिखीं कंगना रनौत, बोली- आप भी आतंकवादी ही है अगर

    फिल्म द केरल स्टोरी इस वक्त लोगों के बीच काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर जब कंगना से सवाल किया गया तो उन्होंने दिल खुलकर कई बातें रखी। 

    <p>कंगना रनौत और द केरल स्टोरी से जुड़ा पोस्टर</p>

    कंगना रनौत और द केरल स्टोरी से जुड़ा पोस्टर

    एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी बातों की वजह से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने द करेल स्टोरी फिल्म को लेकर अपनी बात रखी है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखी। इसी बीच उन्होंने द केरल स्टोरी को लेकर जो विवाद चल रहा है उस पर अपनी बात दिल खोलकर रखी।

     द केरल स्टोरी एक सच्चाई घटनाओं पर आधारित फिल्म है। इसके अंदर आतंकवाद की कहानी को खुलकर दर्शाया गया है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। द केरल स्टोरी को लेकर अपनी बात रखते हुए एक्ट्रेंस कंगना रनौत ने खुलकर कहा, 'देखिए, मैंने अभी तक मैंने ये फिल्म नहीं देखी है। लेकिन मुझे पता है कि फिल्म को लेकर काफी विरोध हो रहा है। इसे बैन करने की मांग की गई। मैंने आज ही पढ़ा है। अगर मैं गलत हूं तो प्लीज मुझे सही करिएगा। हाईकोर्ट ने भी इस पर कहा है कि बैन नहीं किया जा सकता। मुझे लगता है कि ये फिल्म ISIS को छोड़कर किसी के भी बारे में गलत बात नहीं कर रही। अगर देश की सबसे बड़ी संस्था हाईकोर्ट कह रही है तो वो बिल्कुल सही कह रही है। ISIS एक आंतकवादी संगठन है। मैं ऐसा नहीं कह रही हूं हमारा देश, हमारे होम मिनिस्ट्री और दूसरे देश भी ऐसा कह रहे हैं।' 

    एक आतंकवादी आउटफिट, आतंकवादी नहीं है

    इतना ही नहीं आगे कंगना रनौत ने अपनी बात रखते हुए कहा,'अगर आपको ये लगता है कि वो आतंकवादी संगठन नहीं हैं तो फिर जाहिर सी बात है कि फिर आप भी आतंकवादी ही हैं। एक आतंकवादी आउटफिट, एक आतंकवादी नहीं है। जिसे आंतकवादी घोषित किया गया है। लीगली, मोरली और हर तरह से अगर आपको लगता है कि वो टेरेरिस्ट नहीं है। तो फिर फिल्म से ज्यादा बड़ी समस्या आप हैं। आपको ये सोचना है कि आप कहां खड़े हैं।' 

    Tags