अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' को 10 महीने बाद नसीब हुआ ओटीटी प्लेटफॉर्म, कब और कहां होगी रिलीज?

    अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी अब ओटीटी पर हो रही है रिलीज, सेंसेटिव मुद्दे के चलते नहीं मिल रहा था कोई प्लेटफॉर्म

    अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' को 10 महीने बाद नसीब हुआ ओटीटी प्लेटफॉर्म, कब और कहां होगी रिलीज?

    अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' को आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म नसीब हो गया है। ये फिल्म पिछले साल 5 मई, 2023 को रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म को कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा था क्योंकि फिल्म में सेंसेटिव मु्द्दा है और कई बड़े प्लेटफॉर्म इसमें हाथ डालने से बच रहे थे। आखिरकार द केरल स्टोरी के रिलीज होने के 10 महीने बाद ये मुद्दा सुलझ गया है। जी5 अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म द केरल स्टोरी को दिखाने को तैयार है। अदा शर्मा की ये फिल्म जी5 पर 16 फरवरी को रिलीज होगी।

    अदा शर्मा ने खुद अपनी इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए ये खबर दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''फाइनली, सरप्राइज!! सबसे प्रतीक्षित फिल्म जल्द ही जी5 पर आ रही है! द केरल स्टोरी का प्रीमियर 16 फरवरी को, केवल जी5 पर होगा।'' इससे ठीक पहने अदा शर्मा ने अपनी नई फिल्म बस्तर का भी टीजर शेयर किया था। उन्होंने इस पोस्ट में अपने अगले कमेंट में लिखा, ''बस्तर के टीजर को इतना प्यार दिया तो ये सरप्राइज हमारी तारीफ से।''

    द केरल स्टोरी भले ही छोटे बजट की फिल्म थी लेकिन इसने थिएटर्स पर अच्छा परफोर्म किया था। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 242.2 करोड़ रुपये कमाए थे और वर्ल्डवाइड 303.97 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ रुपये ही था।

    बस्तर है नई फिल्म

    द केरल स्टोरी को विपुल अमृतलाल शाह ने डायरेक्ट किया है और सुदिप्तो सेन शर्मा ने डायरेक्ट किया है। वहीं अदा शर्मा लीड रोल मे हैं। अब ये तिकड़ी ही दोबारा 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' नाम की फिल्म लेकर आई है। अदा शर्मा फिल्म में एक आईपीएस का रोल कर रही हैं जो नक्सलियों का खात्मा करने निकली हैं। क्योंकि नक्सलियों ने हमारे देश के हजारों जवानों को मारा है और उनकी शहादत को बेकार ना जाने के लिए अदा शर्मा नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोलते नजर आ रही हैं।

    Tags