कार्तिक आर्यन के जन्मदिन पर करण जौहर ने किया साथ काम करने का ऐलान, इमेज चमकाने के लिए भुलाई पुरानी दुश्मनी?
आज बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर करण जौहर ने कार्तिक आर्यन के साथ काम करने का ऐलान कर दिया है।
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज कार्तिक आर्यन अपना जन्मदिन मना रहे हैं। बीती रात ही कार्तिक आर्यन ने अपने घर पर बर्थढे सेलीब्रेट किया। इस दौरान कार्तिक आर्यन अपने डगी कटोरी के साथ केक कट करते नजर आए। वहीं फैंस के बीच भी कार्तिक आर्यन के बर्थडे को लेकर काफी उत्साह है। लोग सुबह से ही कार्तिक आर्यन को बर्थडे की बधाई दे रहे हैं। इसी बीच कार्तिक आर्यन के जानीदुश्मन रह चुके करण जौहर ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देखकर फैंस चौंक गए हैं।
कार्तिक आर्यन के जन्मदिन पर करण जौहर ने उनके साथ काम करने का ऐलान कर दिया है। इस बात का खुलासा खुद करण जौहर ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में किया है। इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन को जन्मदिन की बधाई देते हुए करण जौहर ने लिखा, धर्मा प्रोडक्शन आज से अपनी नई फिल्म का आगाज करने जा रहा है जिसमें कार्तिक आर्यन मेन लीड के तौर पर नजर आएंगे। इस फिल्म को संदीप मोदी डायरेक्ट करने वाले हैं। ये फिल्म 15 अगस्त 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
इस पोस्ट के कैप्शन में करण जौहर ने लिखा, आज के खास दिन हम अपने नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने जा रहे हैं। मैं बहुत खुशी के साथ धर्मा प्रोडक्शन और बालाजी प्रोडक्शन के अगले प्रोजेक्ट को एनाउंस करने जा रहा हूं। एकता कपूर और मैं जल्द ही संदीप मोदी के साथ काम करेंगे। इस फिल्म में हम बॉलीवुड के सुपर टैलेंटेड कार्तिक आर्यन को मेन लीड के तौर पर लेने जा रहे हैं। कार्तिक आर्यन तुमको जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाई...। मैं उम्मीद करता हूं कि हम मिलकर स्क्रीन पर एक नया चादू चलाएंगे। इस बार मैं अपनी खास दोस्त एकता कपूर के साथ भी काम करने वाला हूं। मुझे उम्मीद है कि इस बार भी एकता कपूर के साथ काम करके मुझे मजा ही आएगा।