करण जौहर ने अपनी एक्स को बताया 'फैमिली', बोले- उनसे मिली आगे बढ़ने की इंस्पिरेशन

    लव ट्राएंगल पर फिल्में बनाने वाले फिल्म मेकर करण जौहर ने कहा कि उन्हें उनकी एक्स की वजह से अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का मौका मिला...

    Karan

    Karan

    बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक रोमांटिक फिल्में देने वाले फिल्म मेकर करण जौहर का कंट्रोवर्सी से काफी गहरा नाता रहा है। वह आए दिन किसी न किसी बात को लेकर खबरों का हिस्सा बने रहते हैं। करण जौहर बॉलीवुड में लव ट्राएंगल वाली फिल्में देने के लिए काफी मशहूर हैं। उनकी फिल्मों में एक तरफा प्यार को फील करने की ताकत होती है।

    वही करण ने एक इंटरव्यू में एक तरफा प्यार के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा कि वह कभी नहीं चाहेंगे कि किसी को इस तरह की फीलिंग से गुजरना पड़े। उन्होंने कहा कि 2016 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ए दिल है मुश्किल इसी तरह की उथल-पुथल और एक तरफा प्यार पर बेस्ड थी। लव ट्रायंगल पर बनी यह फिल्म एक तरफा प्यार का बेहतरीन एग्जांपल थी। उन्होंने कहा कि वह सात से आठ सालों से एक तरफा प्यार की अजीबोगरीब स्थिति में थे। इस फिल्म में एक कैरेक्टर को ऐसे व्यक्ति पर बेस्ड दिखाया गया था। इस फिल्म ने उन्हें उनकी लाइफ में आगे बढ़ने में मदद भी की।

    इंटरव्यू में करण से जब उनकी लाइफ के इस फेज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बोला कि वह अब भी उनकी लाइफ का इंर्पोटेंट पार्ट है। वह उन्हें अपना परिवार मानते हैं। करण ने कहा कि क्या आपने कभी ऐ दिल है मुश्किल देखी है, जिसमें शुरुआत में बड़ा अजीब सा फेज आता है जिसमें उनका किरदार मर जाता है और जिसका कैरेक्टर भी किसी को समझ में नहीं आता क्योंकि वह एक इमेजिनरी फेज से गुजरा होता है। लेकिन मेरे लिए उस कहानी को बताना बहुत कठिन था, और सच में इससे मुझे उस प्रेम की स्थिति से उबरने में मदद मिली।

    उन्होंने आगे कहा, “मैं एकतरफा प्यार और एकतरफा प्यार में दिल टूटने के दर्द से गुजरा हूं। मैंने खुद का सबसे खराब स्थिति में देखा है। आप अपने फोन की रिंग बजने का इंतजार करते है उसे देखते रहते हैं, जब आपको उसका मैसेज मिल जाता है या कॉल आ जाता है तो आपका दिन बदल देता बन जाता है। यह बहुत ही पेनफुल होता है और आप रोज एक चिंता के साथ जागते हैं। और जब आप उस व्यक्ति को जिससे आप प्यार करते हैं उसे किसी और के साथ देखते हैं तो यह आपको लाखों टुकड़ों में तोड़ देता है। आपको एहसास होता है कि प्यार आपको बना सकता है और आपको तोड़ भी सकता है।

    करण ने कहा कि उनकी फिल्मों को कई पोलराइज्ड रिएक्शन मिले लेकिन यंगस्टर के लिए उनकी फिल्में एक मैसेज देने वाली होती है। यंगस्टर उनकी फिल्मों को फील करते हैं और उन्हें काफी प्यार देते हैं। करण यंग जनरेशन को ध्यान में रखकर ही अपनी फिल्मों को बनाते हैं। करण ने कहा कि हम इन यंग जनरेशन को टिंडर पीढ़ी कहते हैं लेकिन यह दाएं स्वाइप करके या बाएं स्वाइप करके अपने प्यार को ढूंढ ही लेते हैं। आज की जनरेशन सच में सच्चे प्यार में पड़ रही है।

    Tags